सीतामढ़ी महोत्सव को लेकर बनायी गयी समितियां, दी गयी जिम्मेवारी
सीतामढ़ी में जानकी नवमी के अवसर पर महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में तैयारी की बैठक हुई। सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। महोत्सव...

सीतामढ़ी। जानकी नवमी के अवसर पर सीतामढ़ी महोत्सव का आयोजन पूरे हर्षौल्लास और धूमधाम से किया जाएगा। जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त मनन राम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भव्य तरीके से सीतामढ़ी महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। इसका व्यापक प्रचार- प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। सीतामढ़ी महोत्सव 2025 के सफल आयोजन के निमित जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुश्रवण समिति, आयोजन सह प्रबंधन समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, स्वच्छता एवं जन सुविधा समिति, विधि व्यवस्था समिति ,परिवहन समिति, स्वागत समिति, लाइजनिंग, मीडिया कोषांग, आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष समिति सहित अन्य महत्वपूर्ण समिति का गठन किया गया है। सीतामढ़ी महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके इस बाबत जिलाधिकारी ने सभी समितियो को पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया है। सीतामढ़ी महोत्सव 2025 के कार्यक्रम के आयोजनार्थ उप विकास आयुक्त सीतामढ़ी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया गया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु गठित होने वाली विभिन्न समितियां के बीच समन्वय स्थापित करते हुए दैनिक अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन प्रमोद कुमार पांडे, एडीएम विभागीय जांच कुमार धनंजय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।