‘बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने वाले नपेंगे
सीतामढ़ी में बुधवार को सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें 49 स्कूलों की जांच की गई। कई शिक्षक अनुपस्थित मिले और कुछ विलंब से पहुंचे। कई स्कूलों में सुबह सात बजे तक बच्चे और शिक्षक नदारद...

सीतामढ़ी, हिंदुस्तान प्रतिनिधि । जिले में बुधवार को सरकारी स्कूलों का विशेष औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला स्तरी अधिकारियों द्वारा मार्निग शिफ्ट में संचालित 49 स्कूलों की जांच की गई। इस दौरान कहीं बिना सूचना शिक्षक अनुपस्थित पाए गये, तो कही शिक्षक विलंब से पहुंचे। कई स्कूलों में सुबह सात बजे तक बच्चे व शिक्षक भी नदारद रहे। जबकि विभागीय आदेश के तहत मॉरनिंग शिफ्ट में संचालित स्कूलों सुबह 06:30 बजे तक शिक्षक समेत बच्चों को पहुंच कर चेतना सत्र की शुरुआत कर देनी है। इसके बाद सात बजे से पहली घंटी की पढ़ाई शुरु कर दिया जना है, लेकिन जिले में बुधवार को हलात यह रही की कई स्कूलों में सात बजे तक शिक्षक व बच्चों का कोई आता-पता नहीं था। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बुधवार को बोखड़ा प्रखंड के करीब एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। डीईओ ने बताया कि उन्होंने सुबह 06:45 बजे शशिधर नारायण मवि खड़का पहुंचे। जहां सात शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित पाए गये, वहीं दो शिक्षक विलंब से पहुंचे। इसी तरह प्रावि खड़का कन्या में सुबह 07:04 बजे दो शिक्षक मौजूद थे, जबकि प्रभारी प्रधान शिक्षिका मुन्नी कुमारी अनुपस्थित व बच्चे भी नदारद थे। पीएम श्री का दर्जा प्राप्त केडीकेएन प्लस टू हाईस्कूल खड़का में शिक्षक शौकत अली बिना सूचना अनुपस्थित थे। सुबह 07:49 बजे 18 शिक्षक, एक लिपिक व एक परिचारी उपस्थित मिले। पीएम श्री स्कूल में कक्षा छह से आठ के बच्चों का क्लास चल रहा था। जबकि नौवीं कक्षा में नामांकन प्रारंभ था। प्रावि हरिनगर बढ़ई टोला में सुबह 08:08 बजे सभी तीन शिक्षक मौजूद रहकर ड्यूटी का संचालन करते पाए गये। इसी तरह मवि हरिनगर नया टोला में भी सभी व्यवस्था दुरुस्त पाया गया। वहीं उत्क्रमित मवि कुरहर में 11:01 बजे जांच को पहुंचे डीईओ ने बताया कि एमडीएम का संचालन में मेन्यू का अनुपालन नहीं पाया गया। साथ ही एमडीएम के स्टॉक पंजी में 78 बोड़ा चावल स्टॉक पाए जाने पर डीईओ ने उपावंटन पर आश्चर्य जताया। इस मामले में एमडीएम डीपीओ से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर कार्रवाई की बात कही गई। साथ ही स्कूल परिसर में गंदगी पाया गया। पदस्थापित सभी 18 शिक्षक उपस्थित मिले। इसी तरह अन्य कई स्कूलों में विभागीय अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई व शिक्षकों के उपस्थिति व एमडीएम संचालन आदि गतिविधियों का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।