महिला संवाद कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर जीविका कर्मियों का एकदिवसीय कार्यशाला संपन्न
मुंगेर में महिला संवाद आयोजन के लिए जीविका कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सभी 9 प्रखंडों के कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक गुरुदेव एवं जिला परामर्शदाता...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। महिला संवाद आयोजन करने को लेकर जीविका कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुंगेर जिले के संग्रहालय के सभागार में बुधवार आयोजित की गयी। जिसमें मुंगेर जिले के सभी 9 प्रखंडों के सभी जीविका कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गुरुदेव एवं राज्य कार्यालय से जिला परामर्शदाता सतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संवाद कार्यक्रम की शुरुआत में जिला परामर्शदाता सतीश कुमार के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य एवं उसके क्रियान्वयन के बारे में बताया गया। प्रबंधक सामाजिक विकास रूपेश किशोर के द्वारा महिला संवाद के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी जीविका कर्मी को पंचायत वार रोस्टर तैयार करना साथ ही जिस जगह कार्यक्रम होना है उस स्पॉट का जीओ टैगिंग को जल्द जल्द करने का निर्देश दिया। प्रबंधक अधिप्राप्ति विकास कुमार के द्वारा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर राज्य कार्यालय से निर्देशित सभी चीजों को मानक के अनुसार ससमय पूरा करने के लिये विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रबंधक संचार रवि कुमार ने कार्यक्रम के कार्ययोजना क्रमश: कार्यक्रम की पूर्व तैयार,कार्यक्रम के दौरान एवं कार्यक्रम के बाद कार्ययोजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।