School Enrollment Campaign Awareness Rally in Sitamarhi District एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा..., Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSchool Enrollment Campaign Awareness Rally in Sitamarhi District

एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा...

सीतामढ़ी में विद्यालयों ने नामांकन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रभातफेरी निकाली। प्राथमिक विद्यालय गरैया टोला में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानाध्यापक भूपेंद्र प्रसाद सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 10 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा...

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मम्मी पापा भूल ना जाना, विद्यालय में नामांकन है करवाना। एक भी बच्चा छुटा, संकल्प हमारा टूटा आदि नारों के साथ जिले के विद्यालयों द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाली गई। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित प्राथमिक विद्यालय गरैया टोला में शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य हासिल करने के लिए विशेष पहल की गई। बुधवार को प्रधानाध्यापक भूपेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान के तहत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों से स्कूल में नामांकन कराने की अपील की गई। मौके पर एसआरपी संजय कुमार मधु ने कहा कि इस वर्ष पिछले साल की तुलना में ज्यादा नामांकन का लक्ष्य रखा गया है। रैली में शिक्षक आशुतोष कुमार, शिक्षा सेवक चंदन कुमार समेत दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थीं। वही बाजपट्टी प्रखंड में विशेष प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय मधुबन से जागरुकता रैली निकाली गई। जिसे बीडीओ सह बीईओ संदीप सौरभ ने रवाना किया। इस दौरान बच्चों के हाथों में तख्ती व बैनर पर नामांकन जागरूकता के नारे भी थे। रैली में प्रधानाध्यापक द्विजेंद्र कुमार सुमन, केआरपी अमित, शिक्षक मनोज कुमार, अरुण कुमार झा, हर्ष तिवारी, सुरेन्द्र प्रसाद साह, आरती कुमारी, क्षमा कुमारी पाल, असलम आजाद, शबनम कुमारी,विभा कुमारी श्रीवास्तव,सुनीता कुमारी, शिक्षा सेवक जहीर अहमद, चंदन कुमार , अल्तमस वहाब खान, विकास कुमार आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।