Three Teachers Suspended for Indiscipline at Jharkhand s Netarhat Residential School अनुशासनहीनता के आरोप में नेतरहाट के तीन शिक्षक निलंबित, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsThree Teachers Suspended for Indiscipline at Jharkhand s Netarhat Residential School

अनुशासनहीनता के आरोप में नेतरहाट के तीन शिक्षक निलंबित

झारखंड के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि शिक्षकों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया और न्यायालय में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारThu, 10 April 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
अनुशासनहीनता के आरोप में नेतरहाट के तीन शिक्षक निलंबित

लातेहार, संवाददाता। झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तीन शिक्षकों को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण शिक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों में राकेश कुमार, अतुल रंजन एक्का और रवि प्रकाश शामिल है। बता दें कि नेतरहाट विद्यालय में पिछले कई दिनों से इस प्रकार का विवाद चल रहा था। सूत्रों का कहना है कि शिक्षकों की गुटबाजी के कारण विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था। क्या है मामला

दरअसल, नेतरहाट विद्यालय में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों तथा विद्यालय कर्मियों के बीच विवाद का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था। निलंबित शिक्षकों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। विद्यालय के सभापति संतोष उरांव ने बताया कि इन शिक्षकों के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने और न्यायालय में विचाराधीन मामलों को अनावश्यक सोशल मीडिया में प्रचारित करने के आरोप में निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक शिक्षक बिना किसी सूचना या आदेश के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए राज्य के बड़े अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात की थी। यह अनुशासनहीनता के दायरे में आता है, इसी मामले को लेकर उन्हें निलंबित किया गया है।

सोशल मीडिया पर किया था न्यायालय का मामला वायरल

सभापति ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षकों ने न्यायालय में विचाराधीन एक मामले को अनावश्यक रूप से सोशल मीडिया में पोस्ट कर अनुचित टिप्पणी की थी। न्यायालय में विचाराधीन मामलों में इस प्रकार टिप्पणी करना बिल्कुल गलत था। इसी मामले में दो शिक्षक राकेश कुमार और अतुल रंजन को निलंबित किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कुछ माह पहले प्रशासनिक पदाधिकारी को एसीबी ने किया था गिरफ्तार

कुछ माह पहले विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी को रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद से ही विद्यालय में लगातार विवाद गहराता जा रहा था। जिसका प्रतिकूल असर विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों पर भी पड़ रहा था। विवाद में नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्र 1962-1968 बैच के है, जो विवादों का मूल कारण भी है। जो लाभ कमाने के लिए गुटबाजी करवा रहें है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।