आरएसएस इंटर कॉलेज स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
Shamli News - राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल एवं सेवानिवृत्त आईपीएस विजय कुमार गर्ग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार...

राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक द्वारा फीता काटकर किया गया। स्मार्ट क्लास के शुरु होने से बच्चों को न ई उर्जा मिलेगी।इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा। बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कालेज में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वर बंसल पूर्व विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शामली तथा विशिष्ट अतिथि विजय कुमार गर्ग आईपीएस सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक उत्तर प्रदेश रहे।सर्व प्रथम दोनों अतिथियों के द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद फीता काटकर स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने स्मृति चिह्न भेंट कर दोनों अतिथियों को सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर राजेश्वर बंसल के द्वारा स्मार्ट क्लास हेतु इंटरेक्टिव पैनल उपलब्ध करवाया गया तथा आने वाले समय में विद्यालय के साथ खड़ा रहने का आश्वासन दिया।मंच संचालन मुकेश कुमार प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन कार्य कारिणी के सदस्य , अभिभावक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।