Satish Chandra Dubey Criticizes Opposition s Lack of Development Agenda विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं : सतीश, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSatish Chandra Dubey Criticizes Opposition s Lack of Development Agenda

विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं : सतीश

केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने विवाह भवन में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति की आलोचना की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 10 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं : सतीश

नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि विपक्ष के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। विपक्ष सिर्फ कुर्सी हासिल करने के लिए ही राजनीति करता है। इसी का परिणाम है कि विपक्ष के शासनकाल में देश का समुचित विकास नहीं हुआ। उन्होंने ये बातें बुधवार को नगर के धूमनगर में स्थित एक विवाह भवन में भाजपा के सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है। राज्यमंत्री ने कहा कि पसमांदा मुसलमान लंबे समय से उपेक्षित रहे हैं। इन्हें वक्फ में शामिल करने पर विपक्ष को तकलीफ हो रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए रुपए आज शत प्रतिशत लाभुकों को मिल रहे हैं जबकि पूर्व में ऐसी व्यवस्था नहीं थी।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड से गरीब परिवारों को इलाज में लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने मनमुताबिक कानूनों में बदलाव किया, पर एनडीए सरकार आज देश हित में संसोधन कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं समेत राष्ट्र हित मे किये जा रहे कार्यो को बूथ लेवल पर पहुंचाने की बात कही। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव,,नप सभापति रीना देवी, रेणु देवी,वरीय नेता अर्जुन सोनी, पवन वर्मा, सतेंद्र मिश्रा, आकाश श्रीमुख आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।