Teachers Premier League 2 Concludes Rising Star Pattiyali Wins Trophy टीचर्स प्रीमियर लीग के फाइनल में गंजडुंडवारा ने टीम ने टुर्नामेंट जीता, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTeachers Premier League 2 Concludes Rising Star Pattiyali Wins Trophy

टीचर्स प्रीमियर लीग के फाइनल में गंजडुंडवारा ने टीम ने टुर्नामेंट जीता

Agra News - बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन कासगंज द्वारा आयोजित टीचर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट-2 का समापन हुआ। फाइनल मैच में राइजिंग स्टार पटियाली ने गंजडुंडवारा सुपर टाइटंस को 23 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। मैन ऑफ द...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 10 April 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
टीचर्स प्रीमियर लीग के फाइनल में गंजडुंडवारा ने टीम ने टुर्नामेंट जीता

बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन कासगंज के तत्वावधान में टीचर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट-2 का समापन हुआ। टी पी एल में होने वाले मैचों की श्रंखला का मंगलवार राजकीय स्टेडियम सोरों में फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कासगंज जनपद के सभी विकासखंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच गंजडुंडवारा सुपर टाइटंस और राइजिंग स्टार पटियाली के बीच राजकीय स्टेडियम में खेला गया। राइजिंग स्टार पटियाली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोमांचक मैच में राइजिंग स्टार के गेंदबाजों ने गेंदबाजी से गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स को आठ विकेट खोकर 155 पर रोक दिया। गंजडुंडवारा टीम के कप्तान सिद्धार्थ 29 रन देकर 3 विकेट गिरने के बाद हितेश के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और शानदार 63 रन की पारी अपनी टीम के लिए खेली,बल्लेबाज हितेश कुमार 25,और आल राउंडर रंजीत सिंह ने 14 बॉल में आक्रामक 33 रन की पारी खेली। पटियाली के गेंदबाज अंकित ने 3 विकेट, नरेश 2 विकेट,ब्रजेश रावत ने 2 विकेट लेकर गंज टीम को बड़े स्कोर से रोकने की कोशिश की। अंत मे जब पटियाली की टीम मैदान में आई तब ऑलराउंडर गेंदबाज सोनू निगम ने मुकाबले को एक तरफा बना कर 4 विकेट लिए,रंजीत और अमर वार्ष्णेय ने 2 विकेट लेकर पटियाली राइज़िंग स्टार को 132 रन नौ विकेट के स्कोर पर रोक कर अपनी टीम को 23 रन से फाइनल जीता कर ट्रॉफी अपनी टीम के नाम की। रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कप्तान सिद्धार्थ को दिया गया। बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए सोनू निगम 4 विकेट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज पटियाली टीम के शिक्षक नरेश को दी गई। इस मौके पर बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक सौरभ विहान ने व्यवस्था संभाली।

फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण के अवसर पर अतिथि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित यादव, महामंत्री सत्य नारायण दक्ष ने पुरस्कार वितरण किया। समापन अवसर पर मुकेश कुमार, हेमंत शर्मा, संदीप शाक्य, नितिनपाल,अलीम रजा, अमित चौहान, गौरव सोनी, अमित जाटव, तेजेन्द्र लोधी, रामानंद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।