जिले में मंदिरों-आश्रमों के विकास पर खर्च होंगे 37 करोड़
Firozabad News - पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने फिरोजाबाद में 19 परियोजनाओं के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि ने बताया कि विभिन्न मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास...

पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने विकास के लिए बजट का पिटारा खोल दिया है। जिले में अलग-अलग स्थानों से जुडी 19 परियोजनाओं के लिए लगभग 37 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गयी है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के प्रतिनिधि एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह का कहना है कि फिरोजाबाद की 19 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। 37 करोड़ के बजट से पर्यटन विभाग द्वारा 19 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है। इन पर जल्द काम शुरू हो जाएगा।
शासन द्वारा 1.23 करोड़ की लागत से ग्राम हुसैनपुर स्थित शिव वाटिका मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 8.67 करोड़ की लागत से सामौर बाबा मंदिर क्षेत्र का पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं का विकास कार्य, 1.54 करोड़ की लागत से भारौल स्थित सिद्ध बाबा मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 1.29 करोड़ की लागत से नारखी धौंकल स्थित प्राचीन देवर्षि नारद मुनि मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 4.38 करोड़ की लागत से सिरसागंज स्थित ओंकारेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 1.79 करोड़ की लागत से उखरैण्ड स्थित वनखण्डेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 2.02 करोड़ की लागत से सीगेंमई स्थित प्राचीन माता मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास, 1.44 करोड़ की लागत से कोटला स्थित वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कराया जाएगा।वहीं, 1.41 करोड़ की लागत से भदान स्थित महाकालेश्वर मंदिर का सौन्दर्यीकरण कार्य कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।