Celebrating 132nd Birth Anniversary of Literary Great Rahul Sankrityayan बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित थे राहुल सांकृत्यायन : कपूर, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebrating 132nd Birth Anniversary of Literary Great Rahul Sankrityayan

बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित थे राहुल सांकृत्यायन : कपूर

Shahjahnpur News - महान साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती पर सरदार पटेल हिन्दू इंटर कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर और अन्य प्रवक्ताओं ने उनके जीवन और साहित्य में योगदान पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित थे राहुल सांकृत्यायन : कपूर

महान साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन की 132वीं जयंती पर सरदार पटेल हिन्दू इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य संजय कुमार कपूर ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन उन विशिष्ट साहित्य सृजकों में हैं, जिन्होंने जीवन और साहित्य दोनों को एक तरह से जिया। वह बुद्ध दर्शन के प्रकांड पंडित, बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित थे। इतिहास प्रवक्ता राम सिंह ने कहा कि मध्य एशियाई देशों में भ्रमण के दौरान वह गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से प्रभावित होकर उन्होंने अपना नाम राहुल रख लिया जीवन-पर्यन्त दुनियां की सैर करते रहे। उनका प्रसिद्ध कथन सैर कर दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहां, जिंदगी भर कुछ रही तो नौजवानी फिर कहां। सैर में सुविधा-असुविधा का कोई प्रश्न ही नहीं था, जहां जो साधन उपलब्ध हुए उन्हें स्वीकार किया। हिन्दी प्रवक्ता कमलेश कुमार ने कहा कि राहुल सांकृत्यायन का पूरा जीवन साहित्य एवं इतिहास को समर्पित था। साहित्य-रचना के मार्ग को उन्होंने बहुत पहले से चुन लिया था। वोल्गा से गंगा उनकी प्रसिद्ध ऐतिहासिक रचना है। भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रवक्ता ज्वाला प्रसाद, अनिल कुमार, श्रवण कुमार, बुधपाल सिंह, अक्षय सक्सेना, केके सिंह, मोहम्मद आदिल रवि कुमार, बहोरन लाल, सुंदर लाल, राजपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।