ब्याजमुक्त ऋण से उद्यम डालकर युवा होंगे स्वरोजगार
Fatehpur News - -पांच लाख के ऋण में दस फीसदी का मिलेगा अनुदानब्याजमुक्त ऋण से उद्यम डालकर युवा होंगे स्वरोजगारब्याजमुक्त ऋण से उद्यम डालकर युवा होंगे स्वरोजगारब्याजमु

फतेहपुर। युवाओं को उद्यमी और रोजगार बनाने के लिए युवा उद्यमी विकास योजना से लाभांवित कराया जा रहा है। उद्योगो को गति व प्रोत्साहन के तहत रोजगार का सृजन भी होगा। जिसमें पांच लाख के ब्याज मुक्त ऋण में शासन से दस फीसदी का अनुदान दिया जा रहा है। जिला उद्योग प्रोत्साहन व उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त उद्योग चंद्रभान सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति देने व उद्योगों को प्रोत्साहित कर अत्यधिक रोजगार का सृजन करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से युवाओं को स्वरोजगार कराना है। जिसमें परियोजना के लिए पांच लाख के ऋण पर शासन द्वारा दस फीसदी अनुदान मुहैया कराया जाएगा। साथ ही चार वर्षो तक बगैर किसी ब्याज के ऋण का भुगतान किया जाएगा।
जिससे उद्यमी अपना उद्योग जमाने के साथ स्वरोजगार को गति मिल सकेगी। उन्होने बताया कि 21 से 40 की आयु, कक्षा आठ पास होना चाहिए। बताया कि जिले में 1700 का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 107 आवेदन प्राप्त हो सके है। योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।