38th Death Anniversary of Former MLA Ram Narayan Sah Celebrated in Ganj Bhadsara पूर्व विधायक स्व. रामनारायण साह की मनाई गई 38वीं पुण्यतिथि, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram News38th Death Anniversary of Former MLA Ram Narayan Sah Celebrated in Ganj Bhadsara

पूर्व विधायक स्व. रामनारायण साह की मनाई गई 38वीं पुण्यतिथि

(युवा पेज)विद्यालय प्रांगण में स्थापित पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा एवं समाधि पर ग्रामीण एवं शिक्षक शिक्षक कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 12 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक स्व. रामनारायण साह की मनाई गई 38वीं पुण्यतिथि

दिनारा ,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के गंज भड्सरा में शनिवार को विभिन्न शिक्षण संस्थान यथा रामनारायण शाह सर्वोदय महाविद्यालय, बालिका उच्च सह उच्चतर विद्यालय, सर्वोदय उच्च सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि के संस्थापक पूर्व विधायक स्व. रामनारायण साह की 38 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता सभी संस्थान के प्रधान के द्वारा की गई। महाविद्यालय प्रांगण में स्थापित पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा एवं समाधि पर ग्रामीण एवं शिक्षक शिक्षक कर्मियों द्वारा पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। साथ हीं उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बालिका उच्च उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक श्री हरिओम की अध्यक्षता में मैट्रिक की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों हेतु पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो. अशोक कुमार गुप्ता द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रो धीरेंद्र मिश्रा, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. अतुल्य सिंह, प्रो. अरुण गुप्ता, प्रो. आशा कुमारी, शैलेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।