weather updates Storm-rain will come again weather will show stormy colors in UP what is the condition of Delhi-NCR आंधी-पानी से राहत नहीं, यूपी में मौसम दिखाएगा तूफानी रंग; दिल्ली-NCR का क्या हाल, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़weather updates Storm-rain will come again weather will show stormy colors in UP what is the condition of Delhi-NCR

आंधी-पानी से राहत नहीं, यूपी में मौसम दिखाएगा तूफानी रंग; दिल्ली-NCR का क्या हाल

  • उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ आंधी और ओले गिरने की संभावना है। वहीं दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी या बूंदों की फुहारें पड़ सकती हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on
आंधी-पानी से राहत नहीं, यूपी में मौसम दिखाएगा तूफानी रंग; दिल्ली-NCR का क्या हाल

IMD Weather Updates: देशभर में मौसम अलग-अलग रूप दिखा रहा है। कहीं आंधी और बारिश का दौर जारी है तो कहीं लू के तपेड़े लोगों का जीना मुहाल कर रहे हैं। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) हालिया रिलीज के मुताबिक, एक ओर देश के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी रहेगा, वहीं दूसरी ओर उत्तर पश्चिम भारत और गुजरात में 15 अप्रैल से गर्मी की लहर दस्तक देने वाली है।

राजस्थान-गुजरात में पड़ेगी गर्मी

15 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने के आसार हैं। 16 से 18 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान में हालात और बिगड़ सकते हैं, जहां कुछ इलाकों में तीव्र लू की चेतावनी जारी की गई है। इसके चलते तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इन इलाकों में मौसम का तूफानी रूप जारी

वहीं उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गरज-चमक के साथ आंधी और ओले गिरने की संभावना है। झारखंड में भी 15 अप्रैल को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। अगले 4-5 दिनों तक पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में खासतौर पर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। इस क्षेत्र में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

दक्षिण भारत में जारी रहेगा बारिश का दौर

केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर अगले तीन से पांच दिनों तक बना रह सकता है। केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है।

दिल्ली-एनसीआर का हाल

दिल्ली में 12 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी या बूंदों की फुहारें पड़ सकती हैं। 13 से 15 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा लेकिन तापमान धीरे-धीरे 40 डिग्री के पार जा सकता है। हवा की रफ्तार भी हल्की से मध्यम रहेगी।