Villagers Complain to Block Development Officer Over Destruction of Decades-Old Drain बरसों पुरानी बनी नाली को तोड़ने के आरोप, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsVillagers Complain to Block Development Officer Over Destruction of Decades-Old Drain

बरसों पुरानी बनी नाली को तोड़ने के आरोप

Shahjahnpur News - गांव उवरिया फत्तेपुर के लोगों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायत की है कि गांव में बनी पुरानी नाली तोड़ दी गई है। इससे घरों में पानी भर गया है। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया, तो कुछ लोगों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 10 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
बरसों पुरानी बनी नाली को तोड़ने के आरोप

बरसों पुरानी बनी नाली को तोड़ने के आरोप में गांव के लोगों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायत की है । गांव उवरिया फत्तेपुर निवासी विमलेश कुमार मनीष कुमार, अवधेश कुमार, रामेंद्र, सानू उमाशंकर, अमरजीत निरंकार, होशियार सिंह बालकराम, छत्रपाल गुलबसा, रामबेटी आदि लोगों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज कर बताया कि उनके गांव में बरसों पहले सरकारी नाली बनवाई गई थी, जिसमें गांव के लोगों का पानी का निकास बना हुआ था, लेकिन गांव के कुछ लोगों ने बरसों पुरानी नाली तोड़ डाली, जिससे घरों में पानी भरा हुआ है। गांव वालों का आरोप है जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने महिलाओं से गाली गलौज किया। इस पर गांव वालों ने खंड विकास अधिकारी से शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। वही खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि नाली नीची बनी हुई थी, उसे ऊंचा करने का प्रस्ताव हुआ है, दो- दिन में फिर से नाली बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।