Forest Department Seizes 14 Logs of Teak and Sal from Sultanpur Village घर में हो रहा था लकड़ी का चिरान, आरोपी मौके से फरार, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsForest Department Seizes 14 Logs of Teak and Sal from Sultanpur Village

घर में हो रहा था लकड़ी का चिरान, आरोपी मौके से फरार

Pilibhit News - वन विभाग की टीम ने सुल्तानपुर गांव में एक घर पर छापा मारकर 14 बोटा साल और सागौन की लकड़ी बरामद की। सूचना मिलते ही आरोपी मौके से फरार हो गए। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में आठ लोगों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 10 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
घर में हो रहा था लकड़ी का चिरान, आरोपी मौके से फरार

वन विभाग की टीम ने एक घर में छापा मारकर 14 बोटा साल और सागौन के बरामद किए है। वन विभाग की टीम आने की भनक लगने से आरोपी मौके से फरार हो गए। वन विभाग में इसमें आठ लोगों के खिलाफ केस काटा है। बुधवार को रेंजर मनोज श्रीवास्तव को सूचना मिली कि सुल्तानपुर गांव में जंगल की लकड़ी का चिरान किया जा रहा है। सूचना पर रेंजर पंद्रह सदस्यीय टीम लेकर पहुंच गए। टीम ने सुल्तानपुर गांव के वेद प्रकाश के घर छापा मारा। इस दौरान घर के अंदर अड्डी लगाकर लकड़ी का चिरान किया जा रहा था। भनक लगते ही आरोपी घर से फरार हो गए। टीम ने वेद प्रकाश के घर से साल और सागौन की लकड़ी के 14 बोटे बरामद किए।जंगल की लकड़ी से बना फर्नीचर भी बरामद हुआ, जिसे वन विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया। रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि वेद प्रकाश के घर से जंगल की लकड़ी बरामद हुई है आरोपी फरार हो गए हैं। मामले में आठ लोगों के खिलाफ केस काटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।