Students Protest at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Over Basic Amenities समाजवादी छात्रसभा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsStudents Protest at Veer Bahadur Singh Purvanchal University Over Basic Amenities

समाजवादी छात्रसभा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News - जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने पानी, बिजली, पाठ्यक्रमों की फीस वृद्धि, शौचालयों की दयनीय स्थिति और धीमे इंटरनेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 10 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
समाजवादी छात्रसभा ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने बुधवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन सौंपा। समस्याओं को के निस्तारण की मांग की। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में पानी बिजली की समस्या बरकरार है इसके साथ ही संस्थान में संचालित पाठ्यक्रमों की फीस में वृद्धि कर दी गई है। छात्रसभा के सेक्रेटरी आकाश यादव और सिद्धार्थ सिंह ने इस वृद्धि को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के हितों पर सीधा प्रहार बताया है और इसे अव्यवहारिक कदम करार दिया है। छात्रसभा ने शौचालयों की दयनीय स्थिति और साफ-सफाई के अभाव की शिकायत करते हुए बताया कि गंदगी और दुर्गंध के कारण छात्र-छात्राएं अत्यधिक परेशान हैं। विशेष रूप से महिला शौचालयों की स्थिति बेहद खराब बताई गई है। गर्मी के मौसम में स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता को भी गंभीर चिंता का विषय बताया गया है। छात्रों ने परिसर में इंटरनेट सेवा की धीमी गति और अव्यवस्थित वाई फाई के नेटवर्क पर भी नाराजगी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।