प्राथमिक विद्यालय में ताले तोड़ने की कोशिश
Badaun News - नगर के लऊआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी के इरादे से ताले तोड़ने का प्रयास किया। प्रधानाध्यापक ने स्थिति की जानकारी पुलिस को दी, जिसने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की।...

नगर के लऊआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने चोरी के इरादे से ताले तोड़ने का प्रयास किया। सुबह जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार शर्मा स्कूल पहुंचे तो मुख्य गेट और कमरों के तालों पर तोड़फोड़ के निशान देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल एसएमसी अध्यक्ष को मौके पर बुलाया और घटना की जानकारी दी। विद्यालय परिसर में लगे तालों पर हथौड़े या किसी भारी वस्तु से प्रहार करने के निशान मिले। धानाध्यापक ने मामले की सूचना पुलिस को दी और अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंप दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अब स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।