नर्सों से प्रसव संबंधी प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश
Shahjahnpur News - सीएमओ डॉक्टर वी के मिश्रा ने सिंधौली सीएचसी का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की सेवा में ईमानदारी, ड्यूटी पर उचित ड्रेस और प्रसव संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करने का...

सीएमओ डॉक्टर वी के मिश्रा ने सिंधौली सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीएमओ ने अस्पताल गेट पर बने ओआरएस काउंटर की सराहना की। दंत चिकित्सक डॉक्टर सोनिका के कमरे के निरीक्षण के दौरान उनको अपने कार्य प्रति ईमानदार रहकर मरीजों की सेवा करने के निर्देश दिए। वहीं बिना ड्रेस के ड्यूटी कर रही वार्ड आया अनीता शर्मा को डांट लगाते हुए कहा कि प्रॉपर ड्रेस में ही रहे। कुष्ठ विभाग में तैनात दिनेश चंद्र से पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी ली। वहीं डाटा मैनेजर दीप सिंह को ड्यूटी टाइम में सही ड्रेस पहनने की हिदायत दी। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्सों से प्रसव संबंधी प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश दिए। सीएमओ द्वारा नवजात बच्चों को हाइपोथर्मिया से बचाए रखने संबंधी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ डॉक्टर मिश्रा द्वारा साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अच्छा है आप सभी ने नए सत्र के शुरुआत में ही एक पुरुष नसबंदी करवाकर अच्छा कार्य किया। सभी एएनएम को फील्ड में बहुत अच्छे से मन लगाकर कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं सीएचओ निर्धारित ई संजीवनी समय से करने के निर्देश दिए। ई कवच पोर्टल और यू बिन पोर्टल पर प्रतिदिन फीडिंग करने के को निर्देशित किया। इस दौरान सीएमओ के साथ जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्श दाता अमित दुबे मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ज़फ़र सैफी की पीठ थपथपाते हुए कहा अच्छा है लेकिन सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, इसलिए और बढ़िया करके मरीजों को अच्छी सुविधा प्रदान की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।