Worker Falls into Ganga River During Railway Bridge Construction in Shuklaganj Unnao रेलवे पुल पर काम कर रहा श्रमिक गंगा में गिरा घायल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsWorker Falls into Ganga River During Railway Bridge Construction in Shuklaganj Unnao

रेलवे पुल पर काम कर रहा श्रमिक गंगा में गिरा घायल

Unnao News - शुक्लागंज, उन्नाव में गंगा नदी पर बने रेलवे पुल के अपलाइन पर 20 मार्च से काम चल रहा था। रविवार को काम के दौरान श्रमिक धर्मेंद्र असंतुलित होकर गंगा में गिर गया। साथी श्रमिकों ने उसे तुरंत इलाज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 7 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे पुल पर काम कर रहा श्रमिक गंगा में गिरा घायल

शुक्लागंज, उन्नाव। गंगा नदी पर बनी रेलवे पुल के अपलाइन पर 20 मार्च से काम चल रहा है। रविवार को काम करने के दौरान एक श्रमिक असंतुलित होकर गंगा में जा गिरा। यह देख साथी श्रमिकों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

रविवार को मेगा ब्लॉक लेकर रेलवे पुल के अपलाइन पर स्लीपर डालने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान ठेकेदार के अंडर में काम करने वाला श्रमिक धर्मेंद्र रेलवे पुल पर काम कर रहा था। बीच में गैप होने के कारण बिना सेफ्टी किट पहने कार्य करने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे पुल से गंगा के पानी में जा गिरा। यह देख साथी दौड़े और उसे इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उसे मामूली चोटे आने पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।