Unity Among Traders Essential for Business Success Says MLA Jaykumar Singh राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में दिखी एकजुटता, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsUnity Among Traders Essential for Business Success Says MLA Jaykumar Singh

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में दिखी एकजुटता

Fatehpur News - फतेहपुर में एक सम्मेलन में विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने व्यापारियों को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी एकजुट रहेंगे, तो कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर सकेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरMon, 7 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में दिखी एकजुटता

फतेहपुर, संवाददाता। सभी व्यापारियों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए यदि व्यापारियों में एक जुटता है तो व्यापारियों को कोई भी परेशान नहीं कर सकता है और वह अपना व्यापार आसानी से कर सकते हैं। यह बात बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने बिन्दकी के कुंवरपुर रोड स्थित राम वाटिका में आयोजित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में कही।

उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों को आपस में मिलजुल कर काम करना चाहिए। इससे व्यापारियों का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। सम्मेलन में पहुंचे जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि‌ संगठन के लोगों को जहां भी जरूरत हो उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद बाबू टाटा ने कहा कि संगठन के द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है और व्यापारियों की समस्याएं हल करने का काम किया जाता है। व्यापारी नेता डॉ राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया ने कहा कि व्यापारियों के संगठन को मजबूत बनाए रखना है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु, राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट, संगठन के युवा इकाई के प्रदेश महामंत्री अश्वनी गुप्ता, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता गोरेलाल गुप्ता कमलेश चौधरी हिमांशु गुप्ता,शिवांशु,सुनीता गुप्ता, पुरुषोत्तम ओमर,मादी प्रकाश प्रदीप कुमार, उमाशंकर गुप्ता,अनिल मिश्रा,स्वर्णिम सिंह आदि रहे। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष प्रेम बाबू गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि सम्मेलन के दौरान जाफरगंज कटरा इकाई तथा विनय की कस्बे के महिला इकाई का गठन किया गया जिसमें नगर अध्यक्ष डॉ सुमन श्रीवास्तव तथा महामंत्री सुधा गुप्ता को बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।