India s Smart Meter Initiative Faces Slow Progress Officials Urged to Speed Up Installation सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने में देरी, प्रबंध निदेशक ने जताया रोष, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsIndia s Smart Meter Initiative Faces Slow Progress Officials Urged to Speed Up Installation

सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने में देरी, प्रबंध निदेशक ने जताया रोष

Hardoi News - हरदोई में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। निर्धारित 237 प्री पेड स्मार्ट मीटर में से केवल 4 लगाए गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 7 April 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने में देरी, प्रबंध निदेशक ने जताया रोष

हरदोई, संवाददाता। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आरडीएसएस (रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) के अंतर्गत सामान्य मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाने की धीमी प्रगति पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने नाराजगी जताई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने बताया हरदोई में सरकारी कार्यालयों में कुल 237 प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे। इसमें से मात्र चार मीटर ही लगाए जा सके हैं। निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है। विभागीय जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द स्मार्ट प्री पेड मीटर लगवाने का कार्य पूर्ण करें। इस मामले में अधिशासी अभियंता परीक्षण इंजीनियर अमित राज चित्रवंशी ने बताया स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में तेजी लाई जा रही है। प्रबंध निदेशक के दिशा निर्देशों के क्रम में सरकारी कार्यालयों में तेजी के साथ प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जल्द ही सभी सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट प्री पेड मीटर लगवा दिए जाएंगे।

मीटर न होने की वजह से नहीं रोके जाएंगे नए विद्युत कनेक्शन

अधिशासी अभियंता अमित राज चित्रवंशी ने बताया मीटर न होने की वजह से नए विद्युत कनेक्शन दिए जाने में समस्याएं आ रही थीं। बताया विभाग को नए मीटर प्राप्त हो चुके हैं, ऐसे में अब मीटर न होने की वजह से नए विद्युत कनेक्शन दिए जाने में अब देरी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।