CISCE के 12वीं क्लास के मेन सब्जेक्ट के सिलेबस हुआ रिवाइज
- काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईएससी कक्षा 12वीं के कई प्रमुख विषयों के सिलेबस को रिवाइज किया है। ये बदलाव 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लागू होंगे।

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईएससी कक्षा 12वीं के कई प्रमुख विषयों के सिलेबस को रिवाइज किया है। ये बदलाव 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लागू होंगे। संशोधन रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य, लेखा, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान और कानूनी अध्ययन जैसे विषयों में किए गए हैं। बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2026 के लिए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई कराने को कहा है। इस बाबत स्कूलों के प्रमुखों को इस दिशा में कदम उठाने और विद्यार्थियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
सीआईएससीई की वेबसाइट www.cisce.org से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सीआईएससीई ने हाल ही में आइएससी 12वीं के सिलेबस में रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विषय को शामिल किया है। इसके तहत छात्रों को इन तकनीकी क्षेत्रों के बारे में बुनियादी जानकारी और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। यह कदम छात्रों को भविष्य में तेजी से विकसित हो रहे तकनीक क्षेत्रों में बेहतर कॅरियर अवसरों के लिए तैयार करने के लिए उठाया गया है। 2024 में शुरू किए गए इन विषयों के साथ बोर्ड ने घोषणा की है कि 2026-27 सत्र में ये विषय आइसीएसई (कक्षा 10वीं) के छात्रों के लिए भी उपलब्ध होंगे।
दो विषयों में सुधार परीक्षा देने की अनुमति : इस वर्ष आइसीएसई और आईएससी दोनों के छात्रों को एक ही शैक्षणिक वर्ष में अधिकतम दो विषयों में सुधार परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।