UP Moradabad Exporter Loot Case three Detained by police took Under garments Scissors From house चाकू के बल पर एक्सपोर्टर से लूट केस में पुलिस ने तीन को उठाया, अंडर गार्मेंट्स-कैंची भी ले गए थे चोर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Exporter Loot Case three Detained by police took Under garments Scissors From house

चाकू के बल पर एक्सपोर्टर से लूट केस में पुलिस ने तीन को उठाया, अंडर गार्मेंट्स-कैंची भी ले गए थे चोर

  • यूपी के मुरादाबाद में जिगर कालोनी में एक्सपोर्टर के बेटे नासिर हुसैन के घर स्थानीय बदमाशों ने ही धावा बोला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसके संकेत मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस आठ से दस बदमाशों को रडार पर लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबादMon, 7 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
चाकू के बल पर एक्सपोर्टर से लूट केस में पुलिस ने तीन को उठाया, अंडर गार्मेंट्स-कैंची भी ले गए थे चोर

यूपी के मुरादाबाद में जिगर कालोनी में एक्सपोर्टर के बेटे नासिर हुसैन के घर स्थानीय बदमाशों ने ही धावा बोला था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसके संकेत मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस आठ से दस बदमाशों को रडार पर लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों की मानें तो जल्द खुलासा किया जाएगा। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में जिगर कालोनी में साइबर थाने के पास रहने वाले नासिर हुसैन के पिता अख्तर हुसैन शहर के नामी एक्सपोर्टर हैं। नासिर जिगर कालोनी स्थित अपने तीन मंजिला मकान में अकेले ही रहते थे।

नासिर ने पुलिस में जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके अनुसार शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे उनके घर के छत से जीने के रास्ते चार बदमाश अंदर घुस गए। बदमाशों ने चाकू के बल पर उन्हें डराकर सोने का हार, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कीमती कपड़े और अन्य घरेलू सामान लूटकर ले गए। एसपी सिटी, कुमार रणविजय सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस टीमें गहनता से हर पंगल से जांच कर रही हैं। कुछ सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उम्मीद है जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।

ये भी पढ़ें:आईएसएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत की खंगाली कॉल डिटेल, मांगा चैट का ब्योरा

अंडर गार्मेंट्स और घर की कैंची तक चुराकर ले गए

बदमाश किस स्तर के थे इसका अंदाजा इसी से लगाया था सकता है वो अंडर गार्मेंट्स और घर की कैची तक चुराकर ले गए है। वारदात के बाद बदमाश नासिर हुसैन को बाथरूम में बंद करके भाग गए थे। पुलिस की अब तक की जांच में यह संकेत मिले हैं कि लूटपाट की वारदात को किसी स्थानीय नशेड़ियों के गैंग या नए बदमाशों ने ही अंजाम दिया है। जांच में जुटी पुलिस की एक टीम रविवार को भी घटना स्थल और उसकी तरफ आनेजाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।