UP Bijnor Railway Worker murdered strangled to death family police doubts wife detained रेलकर्मी की गला दबाकर हत्या, इस हरकत से पुलिस को पत्नी पर हुआ शक, हिरासत में बीवी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bijnor Railway Worker murdered strangled to death family police doubts wife detained

रेलकर्मी की गला दबाकर हत्या, इस हरकत से पुलिस को पत्नी पर हुआ शक, हिरासत में बीवी

  • यूपी के नजीबाबाद रेलवे विभाग में कार्यरत युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के भाई ने उसकी पत्नी और एक अज्ञात युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Srishti Kunj संवाददाता, बिजनौरMon, 7 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
रेलकर्मी की गला दबाकर हत्या, इस हरकत से पुलिस को पत्नी पर हुआ शक, हिरासत में बीवी

यूपी के नजीबाबाद रेलवे विभाग में कार्यरत युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक के भाई ने उसकी पत्नी और एक अज्ञात युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरंदपुर निवासी मुकुल उर्फ पीयूष कुमार ने कोतवाली नजीबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि उसका भाई दीपक कुमार रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर तैनात था।

करीब एक माह से दीपक पत्नी शिवानी और छह माह के बेटे के साथ आदर्श नगर नजीबाबाद में रह रहा था। चार अप्रैल को करीब एक बजे उसकी भाभी शिवानी का फोन आया कि तुम्हारे भाई बैठे-बैठे गिर गए हैं। जब वह रास्ते में था तो फिर से फोन आया और बताया कि दीपक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जब उसने पुलिस को बुलाने और पोस्टमार्टम की बात कही तो शिवानी ने मना कर दिया। इससे उसे शक हो गया। इसके बाद पुलिस आई और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो उसमें मौत का कारण गला घोंटकर हत्या करना आया। मुकुल को शक है कि शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है। वहीं पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवक की तलाश में टीम लगाई गई है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। वहीं युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। परिजनों को सांत्वना देने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।

ये भी पढ़ें:UP Top News: सीतापुर में सांसद धरने पर बैठे, लखनऊ में DJ बंद होने पर भड़के छात्र

पोस्टमार्टम से मना करने पर हुआ शक

पहले तो परिजनों ने शिवानी की बात पर विश्वास कर लिया, लेकिन जब शिवानी ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, तब परिजनों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस हस्तक्षेप के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट के अनुसार दीपक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि गला घोंटकर की गई है।

दीपक और शिवानी ने किया था प्रेम विवाह

परिजनों ने बताया गया कि दीपक और शिवानी का प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन अंजाम को देखते हुए क्या कहा जाएगा। ये कैसा प्रेम विवाह था जिसमें जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई जाती है, लेकिन यदि आरोप सही है तो अंजाम ने रिश्ते को शर्मनाक बना दिया।

शिवानी हिरासत में दूसरा आरोपी फरार

दीपक की पत्नि शिवानी व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और शिवानी को हिरासत में लिया गया है। यदि शिवानी आरोपी है तो हत्या में अन्य भी संलिप्त हो सकता है। पुलिस शिवानी से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह और अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा सके।