gbshse goa board ssc result 2025 goa board 10th result today at results gbshsegoa net toppers list GBSHSE Goa Board Class 10 SSC Result 2025: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज gbshse.in पर होगा जारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़gbshse goa board ssc result 2025 goa board 10th result today at results gbshsegoa net toppers list

GBSHSE Goa Board Class 10 SSC Result 2025: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज gbshse.in पर होगा जारी

  • Goa SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज शाम 5 बजे gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
GBSHSE Goa Board Class 10 SSC Result 2025: गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज gbshse.in पर होगा जारी

GBSHSE SSC RESULT 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन (GBSHSE) के द्वारा आज सोमवार 7 अप्रैल शाम 5 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, रिजल्ट का लिंक शाम 5 बजे एक्टिव होगा। जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या फिर results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा 2025 का आयोजन 1 मार्च से 21 मार्च तक किया गया। गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छात्रों को सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी की जरूरत पड़ेगी। इस वर्ष गोवा 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 18,838 रेगुलर स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। जिसमें 9280 लड़कें और 9558 लड़कियां शामिल हैं।

गोवा बोर्ड रिजल्ट की प्रेस रिलीज में जीबीएसएचएसई ने कहा है कि "एसएससी पब्लिक परीक्षा मार्च 2025 का परिणाम 7 अप्रैल को शाम 5.00 बजे गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन, पोरवोरिम, गोवा के कॉन्फ्रेंस हॉल, सेकेंड फ्लोर में घोषित किया जाएगा।' बोर्ड ने बताया कि गोवा एसएससी 2025 मार्कशीट 9 अप्रैल, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट service1.gbshse.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी।"

Goa SSC 10th Result 2025 : गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें-

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in व results.gbshsegoa.net पर जाएं।

2. इसके होम पेज पर आपको 10वीं/SSC एग्जाम रिजल्ट 2025 का लिंक दिखेगा।

3. इस लिंक पर क्लिक करें और अपनी सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स और रजिस्ट्रेशन आईडी यहां सब्मिट करें।

4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

5. रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

डिजिलॉकर से भी गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 चेक कर सकेंगे

गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2025 को आप डिजिलॉकर पर भी चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको digilocker.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपको Goa SSC Result सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि डिटेल्स डालकर लॉग इन करना होगा। अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

Goa SSC Result 2025 : इन वेबसाइटों से चेक कर सकेंगे

gbshse.in

results.gbshsegoa.net

service1.gbshse.in

पिछले साल गोवा बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पासिंग पर्सेंटेज 92.38 रहा था। पिछले साल 18914 स्टूडेंट्स एसएससी परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 17473 स्टूडेंट्स को सफल घोषित किया गया था।