Tragic Road Accident in Arthhal Village Four-Year-Old Dies Police File Case Against Unknown Tempo Driver अज्ञात टेम्पो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTragic Road Accident in Arthhal Village Four-Year-Old Dies Police File Case Against Unknown Tempo Driver

अज्ञात टेम्पो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 मार्च को आर्थल गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम सचिन की मौत हो गई। टेम्पो चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 8 April 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात टेम्पो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

धनारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 13 मार्च को आर्थल गांव के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार वर्षीय मासूम की मौत और एक महिला सहित कई लोगों के घायल होने के मामले में, पुलिस ने अज्ञात टेम्पो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित सोमवीर पुत्र रामेश्वर, निवासी आर्थल, ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह अपने भाई, भाभी और पाँच बच्चों के साथ बबराला से टेम्पो द्वारा गांव लौट रहा था। रास्ते में टेम्पो चालक तेज और लापरवाही से वाहन चला रहा था। परिजनों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद चालक नहीं माना और रफ्तार को कम नहीं किया। कुछ ही देर बाद चालक ने चलते टेम्पो को सड़क से नीचे उतार दिया और खुद कूदकर फरार हो गया। अनियंत्रित टेम्पो एक पेड़ से टकरा गया, जिससे वाहन में सवार चार वर्षीय सचिन, जो सोमवीर के भाई का बेटा था, की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य सभी यात्रीभाभी, पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज अब भी जारी है। मामले में पीड़ित की शिकायत पर धनारी थाना पुलिस ने अज्ञात टेम्पो चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हादसे के जिम्मेदार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। घायल यात्रियों के बयानों और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।