विहिप व बजरंग दल ने निकाली भव्य शोभायात्रा
कुमारखंड प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना और शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जनक जीतन सरस्वती विद्या मंदिर से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता...

कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी पर अलग-अलग जगहों पर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। सोमवार को रामनवमी के अवसर पर प्रखंड के भतनी स्थित जनक जीतन सरस्वती विद्या मंदिर सेवा धाम परिसर से विश्व हिन्दू परिषद के कोसी सीमांचल संभाग प्रमुख जैनेन्द्र उर्फ श्रीराम बाबा के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारंभ बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष भतनी व बेलारी ने दीप जलाकर किया। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी की आकर्षक झांकी शामिल रही। शोभा यात्रा प्रखंड के भतनी से सतबेड, कुपाड़ी, लक्ष्मीनियां, शिव मंदिर परिसर टेंगराहा, प्लस टू हाईस्कूल टेंगराहा वार्ड 9, परसाही सहित अन्य जगहों से होते हुए पुन: भतनी पंहुची। इस दौरान जगह-जगह-जगह श्रद्धालुओं के द्वारा शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शर्बत पिलायी गयी। वार्ड 9 में पंकज कुमार के नेतृत्व में लोगों ने शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत कर शर्बत पिलाया गया। इस दौरान अधिकारी शोभायात्रा के साथ निगरानी करते दिखे। इस दौरान रामविलास यादव, दीपनारायण यादव, पिंटू यादव, बबलू यादव, कैलाश यादव, दिलखुश ठाकुर, रमेश यादव, लीलानंद साह, नीतीश कुमार, सुनील उर्फ मोदी जी, सुनील सिंह, अजय कुमार, ललटु कुमार, राणा सिंह, सनोज सिंह, सुबोध सिंह, बाबाजी भगत, किशोर भगत, शंभू भगत, प्रदीप कुमार यादव सक्रिय रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।