in Bihar11 people died including five in Begusarai due to thunder 3 in Madhubani बिहार में आसमान से बरसी आफत, बेगूसराय में पांच समेत सूबे में 11 की मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़in Bihar11 people died including five in Begusarai due to thunder 3 in Madhubani

बिहार में आसमान से बरसी आफत, बेगूसराय में पांच समेत सूबे में 11 की मौत

  • बुधवार की सुबह ठनका गिरने से बेगूसराय में एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। मधुबनी में तीन तो दरभंगा में एक शख्स की जान चली गई।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेगूसरायWed, 9 April 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में आसमान से बरसी आफत, बेगूसराय में पांच समेत सूबे में 11 की मौत

बिहार में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला। कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हुई। ठनका की चपेट में आने से बेगूसराय में पांच तो मधुबनी में तीन लोगों की तो दरभंगा में एक शख्स की मौत हो गयी। राज्य के अन्य हिस्सों में कुल मिलाकर 11 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग झुलस गए। बुधवार की सुबह ठनका गिरने से बेगूसराय में एक किशोरी समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पहली घटना बलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में हुई जहां पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी घायल हो गयी। दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी में किशोरी की मौत हो गयी और दो घायल हो गए। तीसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजा गांव में ठनका गिरने से युवक की जान चली गयी। वहीं, चौथी घटना मटिाहनी थाना क्षेत्र की सिहमा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी 80 वर्षीय जनार्दन महतो की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई। जबकि, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की सनहा पश्चिम पंचायत के समीप बहियार में ठनका की चपेट में आने से 55 वर्षीया महिला ने दम तोड़ दिया।

इससे पहले मधुबनी से ठनका के चपेट में आने से तीन की मौत की खबर आई। मरने वालों में दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं। मौत की घटनाएं अलग अलग थाना इलाकों की है। एक घटना झंझारपुर थाना के पिपरौलिया पंचायत वार्ड-चार में तो दूसरी घटना रुद्रपुर थाना के अलौलपुर गांव की है। गेहूं की फसल को बारिश से बचाने के दौरान लोग ठनका की चपेट में आ गये। उधर दरभंगा के बिरौल प्रखंड की रोहार -महमूदा पंचायत के महमूदा गांव में बुधवार को करीब 11 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान अजीत यादव के घर पर वज्रपात हो गया। इससे घर में बैठे अजीत का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर सीओ आदित्य शंकर एवं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर छा गयी है।