प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने दो भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत; दूसरे की हड्डी टूटी
- मृतक के भाई राहुल ने आरोप लगाया कि उसके चाचा गाली-गलौज कर रहे थे। दीपक और संदीप उनके पीछे तीसरे मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गए। तीनों में हाथापाई होनी लगी। राहुल का आरोप है कि चाचा ने परिवार के साथ मिलकर दीपक और संदीप को नीचे फेंक दिया। दोनों को हैलट अस्पताल ले जाया गया। जहां दीपक की मौत हो गई।

कानपुर की विजय नगर कॉलोनी में प्रापॅर्टी को लेकर हुए झगड़े में एक चाचा ने परिवार के साथ मिलकर अपने दो भतीजों के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल से उन्हें नीचे फेंक दिया। इस दौरान वह खुद भी गिर पड़ा। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के चलते एक भतीजे की मौत हो गई है। पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चाचा-भतीजों में छत पर झगड़ा हो रहा था। इस दौरान तीनों नीचे गिर पड़े। इनमें से एक की मौत हो गई। दूसरे की हड्डी टूट गई। आरोपी चाचा और घायल भतीजे का अस्पताल में इलाज चल रहा।
विजय नगर कॉलोनी में सुरेंद्र यादव का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी समेत तीन बेटे दीपक, संदीप और राहुल हैं। इस कॉलोनी में उनके परिवार के अलावा छोटे भाई कृष्णा यादव भी पत्नी बबीता, बेटी ईशा और बेटे रोहित के साथ रहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि चाचा कृष्णा कॉलोनी में प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते है। जिस कारण वह अक्सर परिवार के साथ मिलकर झगड़ा करते हैं।
आरोप है कि सोमवार रात को चाचा कृष्णा गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करते हुए उनके दो भतीजे दीपक और संदीप उनके पीछे तीसरे मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गए। तीनों में हाथापाई होनी लगी। आरोप है कि चाचा ने परिवार के साथ मिलकर दीपक और संदीप को नीचे फेंक दिया। घटना की जानकारी होने पर दोनों को हैलट अस्पताल ले गए। जहां दीपक की मौत हो गई। संदीप की हालत गंभीर है।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह के मुताबिक मृतक के परिवार की शिकायत पर चाचा समेत उनके परिवार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के कारण चाचा-भतीजों में विवाद हुआ था। तीनों छत की दीवार तोड़ते हुए नीचे सड़क पर गिर पड़े। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।