in a property dispute an uncle threw two nephews from the roof one died the other s bone was broken प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने दो भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत; दूसरे की हड्डी टूटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़in a property dispute an uncle threw two nephews from the roof one died the other s bone was broken

प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने दो भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत; दूसरे की हड्डी टूटी

  • मृतक के भाई राहुल ने आरोप लगाया कि उसके चाचा गाली-गलौज कर रहे थे। दीपक और संदीप उनके पीछे तीसरे मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गए। तीनों में हाथापाई होनी लगी। राहुल का आरोप है कि चाचा ने परिवार के साथ मिलकर दीपक और संदीप को नीचे फेंक दिया। दोनों को हैलट अस्पताल ले जाया गया। जहां दीपक की मौत हो गई।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुरWed, 9 April 2025 02:39 PM
share Share
Follow Us on
प्रॉपर्टी के झगड़े में चाचा ने दो भतीजों को छत से फेंका, एक की मौत; दूसरे की हड्डी टूटी

कानपुर की विजय नगर कॉलोनी में प्रापॅर्टी को लेकर हुए झगड़े में एक चाचा ने परिवार के साथ मिलकर अपने दो भतीजों के साथ मारपीट की और तीसरी मंजिल से उन्‍हें नीचे फेंक दिया। इस दौरान वह खुद भी गिर पड़ा। इतनी ऊंचाई से नीचे गिरने के चलते एक भतीजे की मौत हो गई है। पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि चाचा-भतीजों में छत पर झगड़ा हो रहा था। इस दौरान तीनों नीचे गिर पड़े। इनमें से एक की मौत हो गई। दूसरे की हड्डी टूट गई। आरोपी चाचा और घायल भतीजे का अस्‍पताल में इलाज चल रहा।

विजय नगर कॉलोनी में सुरेंद्र यादव का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी समेत तीन बेटे दीपक, संदीप और राहुल हैं। इस कॉलोनी में उनके परिवार के अलावा छोटे भाई कृष्णा यादव भी पत्नी बबीता, बेटी ईशा और बेटे रोहित के साथ रहते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि चाचा कृष्णा कॉलोनी में प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहते है। जिस कारण वह अक्सर परिवार के साथ मिलकर झगड़ा करते हैं।

ये भी पढ़ें:खुद को आग के हवाले कर प्रेमी ने होटल में लगाई दौड़, बचाने में प्रेमिका भी जली

आरोप है कि सोमवार रात को चाचा कृष्णा गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करते हुए उनके दो भतीजे दीपक और संदीप उनके पीछे तीसरे मंजिल पर स्थित छत पर पहुंच गए। तीनों में हाथापाई होनी लगी। आरोप है कि चाचा ने परिवार के साथ मिलकर दीपक और संदीप को नीचे फेंक दिया। घटना की जानकारी होने पर दोनों को हैलट अस्पताल ले गए। जहां दीपक की मौत हो गई। संदीप की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें:उजाड़ने वाले…, 2 बेटों-पोते के शव पर दहाड़ी मां; फतेहपुर में बुलडोजर ऐक्‍शन शुरू

काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह के मुताबिक मृतक के परिवार की शिकायत पर चाचा समेत उनके परिवार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पारिवारिक विवाद के कारण चाचा-भतीजों में विवाद हुआ था। तीनों छत की दीवार तोड़ते हुए नीचे सड़क पर गिर पड़े। उन्‍होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उनके आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।