प्रियांश की बल्लेबाजी के फैन हुए नवजोत सिंह सिद्धू, सचिन तेंदुलकर से तुलना करते हुए की ये भविष्यवाणी
- नवजोत सिंह सिद्धू का मानना है कि पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य भारत के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं। उन्होंने प्रियांश की तुलना महान सचिन तेंदुलकर से की है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश की तारीफ करते हुए कहा है कि वह लंबे समय तक भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। पंजाब की टीम एक समय 83 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। प्रियांश ने एक छोर संभाला, जिसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों मथीशा पथिराना, नूर अहमद, अश्विन और जडेजा की जमकर धुनाई हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दो बार प्रियांश को जीवनदान दिया। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 39 गेंद में शतक ठोका। शंशाक सिंह (52) और मार्को यानसेन (34) की बदौलत पंजाब ने 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर शेयर एक वीडियो में कहा, ''प्रियांश आर्य भारत के लिए लंबे समय तक खेलेगा। सचिन तेंदुलकर के बाद वह दूसरा खिलाड़ी है जो चमत्कार है। क्योंकि आज उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाया। उन गेंदबाजों को देखिए जिनका उन्होंने सामना किया है, उन्होंने 250 स्ट्राइक रेट से शतक बनाया।''
उन्होंने आगे कहा, ''जब श्रेयस, नेहल और प्रभसिमरन आउट हुए थे, उन्होंने अपनी मजबूत कलाईयों से रन बनाए। जिस तरह से वह पॉइंट और कवर्स पर छक्के लगाते हैं, उन्होंने सभी रेंज को कवर किया। पथिराना, जडेजा, अश्विन और नूर उनके सामने गेंदबाज थे। उन्होंने पंजाब के लिए हारा हुआ मैच जिताया।"
प्रियांश ने 42 गेंदों में नौ छक्के और चार चौके लगाते हुए (103) रनों की शतकीय पारी खेली। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी और 18 रनों से मुकाबला हार गई।