खगड़िया में अनियंत्रित बस की ट्रक से टक्कर; 4 यात्रियों की मौत, 15 लोग घायल
खगड़िया जिले के बेलदौर थाना इलाके में ट्रक और बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत गई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। दो मतृकों की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वालों में बस का खलासी भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नौबाद गांव के निकट एनएच-107 पर बुधवार की दोपहर ट्रक और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 सवार बुरी तरह घायल हो गए। मृतकों में मधेपुरा के पतरघट थानान्तर्गत धबौली गांव निवासी खलासी सुशी सिंह उर्फ लोहा सिंह व सौरबाजार के रामपुर इटहरा गांव निवासी यात्री मदन साह शामिल हैं। मृत दो अन्य यात्रियों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस बीच हादसे में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटनास्थल पर दुर्घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
सहरसा से भागलपुर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी। इसी क्रम में बेला नौबाद गांव के निकट यह अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। बेलदौर थाना पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए बेलदौर पीएचसी लाया गया। वहां इलाज के क्रम में तीन यात्री व एक खलासी की मौत हो गई। मृतकों में एक वृद्ध शामिल हैं। घटना के बाद एनएच 107 जाम हो गया। बेलदौर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि चार लोगों की मौत हुई है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
सहरसा, मधेपुरा व मुंगेर के कई यात्री घायल
ट्रक और बस के आमने-सामने भिड़ंत में 15 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया। घायलों में मधेपुरा के चौसा थाना अंतर्गत कदुवा गांव निवासी स्वर्गीय डोमी महतो के पुत्र पिंटू कुमार, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के नया नगर नवटोलिया गांव निवासी मनोहर शर्मा की पत्नी रेखा देवी, सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के बस्ती बिन टोली गांव निवासी मोहन महतो, सौर बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी छेदन साह, सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव निवासी मदन साह शामिल हैं। हादसे में मुंगेर जिला के हरिणमार दियारा निवासी भरोसी सिंह, देवन सिंह की पत्नी झरिया देवी, बेगूसराय जिले के बखरी गांव निवासी गणेश सादा की पत्नी रीता देवी, खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के रामोतार शर्मा की पत्नी नीलम देवी भी घायल हुईं हैं।
हादसे के बाद लगी वाहनों की कतार
डॉक्टर ने आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया। इनमें मदन की इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों तरफ गाड़ियों का लंबी कतार लग गई। इससे एक घंटे तक यात्रियों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में दो व्यक्ति का मौत हो गई। आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह, अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार आदि मौके पर पहुंचे।