father give poison to his four children in ara bhojpur पिता ने चार बच्चों को दूध में जहर मिला पिलाया, खुद भी पी ली; तीन की मौत, पत्नी की मौत से तनाव में था पति, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़father give poison to his four children in ara bhojpur

पिता ने चार बच्चों को दूध में जहर मिला पिलाया, खुद भी पी ली; तीन की मौत, पत्नी की मौत से तनाव में था पति

  • पिता ने पहले चार बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिलाया और फिर खुद भी जहर मिला दूध पी लिया। जानकारी के मुताबिक, तीन बच्चों की मौत हो गई है। पिता व एक बेटे का आरा में इलाज चल रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि करीब आठ-दस माह पहले बच्चों की मां की भी मौत हुई थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, आराWed, 12 March 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
पिता ने चार बच्चों को दूध में जहर मिला पिलाया, खुद भी पी ली; तीन की मौत, पत्नी की मौत से तनाव में था पति

बिहार के भोजपुर जिले के आरा से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक पिता ने अपने चार बच्चों को जहर खिला दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया। हैरान कर देने वाली घटना भोजपुर के बिहिया के बेलवनिया की है। यहां एक दुकानदार पिता ने पहले अपने चार बच्चों को रात में दूध में जहर मिलाकर पिलाया और फिर खुद भी जहर मिला दूध पी लिया। जानकारी के मुताबिक, तीन बच्चों की मौत हो गई है। पिता व एक बेटे का आरा में इलाज चल रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि करीब आठ-दस माह पहले बच्चों की मां की मौत बीमारी की वजह से हो गई थी। तभी से यह परिवार तनाव व अवसाद में चल रहा था।

मरने वालों में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया गांव निवासी अरविंद कुमार की 13 वर्षीया पुत्री नंदनी कुमारी, पांच वर्षीया पुत्री पलक कुमारी और सात वर्षीय पुत्र टोनी कुमार शामिल हैं। गंभीर हालत में अरविंद कुमार और उनके बेटे आदर्श कुमार का इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। आदर्श की उम्र 10 साल बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:जब्त शराब थाने से धंधेबाज के पास कैसे पहुंच गई, गजब कांड; थानेदार सस्पेंड
ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू की जांच के लिए अब तक क्यों नहीं बना लैब, 6 साल से बन रहा प्लान

बच्चों को पूड़ी भी खिलाई

एक पिता ने आखिर ऐसा क्यों किया? अभी यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद अरविंद कुमार डिप्रेशन में चल रहा था। मंगलवार की रात उसने पहले बच्चों को उनके पसंद की पुड़ी बना कर खिलाई। इसके बाद जहर वाला दूध पिला दिया।

ये भी पढ़ें:तनिष्क शोरूम लूटकांड में उत्तर बिहार के गिरोह पर शक, पटना समेत कई शहरों में रेड