ताकुला ब्लॉक में वन पंचायत के जंगल आग से धधके
अल्मोड़ा में लगातार बढ़ रही हैं वनाग्नि की घटनाएं मंगलवार को इसलना और भकूना के
सोमेश्वर, संवाददाता। जिले में तापमान बढ़ने के साथ वनाग्नि की घटनाएं भी तेज से बढ़ रही हैं। मंगलवार को ताकुला ब्लॉक स्थित वन पंचायत के जंगल आग से धधक उठे। सूचना पर हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स और वनकर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हंस फाउंडेशन के मुताबिक मंगलवार दोपहर लोगों ने ताकुला ब्लॉक के वन पंचायत पाया और इसलना के जंगल से धुआं उठता देखा। इसकी सूचना हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स और वन विभाग को दी गई। सूचना पर फायर फाइटर्स की महिलाएं, पुरुष और वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। सभी ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद सूचना मिली कि इसलना से आग भकूना वन पंचायत की सीमा तक पहुंच गई है। यहां भी संयुक्त टीम मददगार बनी। करीब चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने में फायर फाइटर दीपक जनोटी, आनंद, संदीप, हेमा, भावना,सोनी, सुनीता, शीला, मीना, पूजा, मुन्नी, दीपा, शिवानी, अंजू, आशा, रेवती, नारायणी, बसंती, परुली, सरपंच सरस्वती भंडारी, वनकर्मी मोहन बिष्ट, मनोज कांडपाल, शंकर सिंह, फायर वाचर दरमन सिंह, गोविंद, अर्जुन, गोविंद आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।