Like a fly in milK calling himself CM face Nitish minister Taunt on Tejashwi दूध में पड़ी मक्खी की तरह… खुद को सीएम फेस बता रहे; तेजस्वी पर नीतीश के मंत्री की चुटकी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Like a fly in milK calling himself CM face Nitish minister Taunt on Tejashwi

दूध में पड़ी मक्खी की तरह… खुद को सीएम फेस बता रहे; तेजस्वी पर नीतीश के मंत्री की चुटकी

तेजस्वी यादव के खुद को महागठबंधन का सीएम फेस बताने वाले बयान पर नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने निशाना साधा है। उन्होने कहा कि जिस तरह दूध में पड़ी मक्खी को निकाल कर फेंका जाता है, वैसे ही जनता फेंक रही है। तब भी सुधर नहीं रहे है। 2025 में उनका अहंकार टूट जाएगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
दूध में पड़ी मक्खी की तरह… खुद को सीएम फेस बता रहे; तेजस्वी पर नीतीश के मंत्री की चुटकी

खुद को महागठबंधन का सीएम फेस बताने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने चुटकी ली है। उन्होने कहा कि ऐसा कहकर वो बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं। जनता चुनती है, जनता जनादेश देती है, तभी तो मुख्यमंत्री चुनते हैं। 2025 में उनका अहंकार टूट जाएगा। जिस तरह दूध में पड़ी मक्खी को निकाल कर फेंका जाता है, वैसे ही जनता फेंक रही है। तब भी सुधर नहीं रहे है।

आपको बता दें मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राजद की ओर से आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली सह संवाद कार्यक्रम में खुद को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में पेश किया। उन्होंने कहा कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बना तो झुग्गी वालों पर लाठी-डंडा नहीं चलेगा। आपके कच्चे मकान टूटेंगे नहीं, बल्कि पक्का मकान बना कर मिलेगा। न्होंने महागठबंधन सरकार के लिए एकजुट होकर आशीर्वाद देने की अपील की और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो माताओं-बहनों को हर माह सीधे उनके बैंक खाते में ढाई हजार रुपये मिलेंगे, वृद्धा-दिव्यांग पेंशन में वृद्धि होगी और 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

ये भी पढ़ें:आपका बेटा CM बना तो.., मुसहर-भुइयां महारैली में बोले तेजस्वी; मांझी ने कसा तंज
ये भी पढ़ें:तेजस्वी की खटिया खड़ी करेंगे, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बोले नित्यानंद राय
ये भी पढ़ें:वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा लालू परिवार, बीजेपी ने तेजस्वी को घेरा

महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर अभी कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी समेत कई नेता कह चुके हैं कि सीएम पर फैसला चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में होगा। अभी सीटों का बंटवारा और महागठबंधन की चुनावी रणनीति पर काम करना अहम है। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव भी कह चुके हैं, कोई माई का लाल तेजस्वी को सीएम बनने से नहीं रोक सकता। फिलहाल अब नीतीश सरकार के मंत्री ने तंज कसा है।