Loyola School Telco Hosts Hindi Elocution Competition 2025-2026 लोयोला स्कूल में हिंदी कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLoyola School Telco Hosts Hindi Elocution Competition 2025-2026

लोयोला स्कूल में हिंदी कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

लोयोला स्कूल टेल्को में सत्र 2025-2026 के लिए हिंदी इलोक्यूशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कहानी सुनाना, हास्य कविता और भाषण जैसी श्रेणियों में भाग लिया। प्रतियोगिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 9 April 2025 04:48 PM
share Share
Follow Us on
लोयोला स्कूल में हिंदी कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता का आयोजन

लोयोला स्कूल टेल्को में सत्र 2025-2026 के लिए हिंदी इलोक्यूशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने भाग लिया, जिससे उनकी भाषाई क्षमताओं और रचनात्मक अभिव्यक्तियों का प्रदर्शन हुआ।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य चरंजीत ओहसन, प्रशासक फादर जेरी डिसूजा, वरिष्ठ समन्वयक रेशमा रोड्रिग्स और हिंदी शिक्षक उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कई श्रेणियाँ शामिल थीं, जिनमें कहानी सुनाना, हास्य कविता, वीरता कविता, महान व्यक्तित्वों पर भाषण, भाषण, और एक्सटेम्पोर (अचानक भाषण) शामिल थीं। प्रत्येक श्रेणी में चार प्रतिभाशाली फाइनलिस्टों ने शीर्ष पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा की। प्रतिभागियों का मूल्यांकन उनके विषय, प्रस्तुतिकरण और अभिव्यक्ति पर किया गया।यह कार्यक्रम न केवल छात्रों की हिंदी भाषा में दक्षता को प्रदर्शित करता है, बल्कि सार्वजनिक बोलने में प्रभावी संचार और आत्मविश्वास के महत्व को भी उजागर करता है।हिंदी इलोक्यूशन प्रतियोगिता के विजेता अक्षिता अग्रवाल, समिक्षा पांडे, राघव अग्रवाल, एलियाना जैस्मिन सोरेन, आरव सिन्हा, उपासना घोष, आस्था कुमारी सॉ, आकांक्षा लक्ष्मी, कविश, आद्या दास, अंश और श्रेया साहू, अभिजीत कुमार सिंह, नेहा रानी साहू, आयशा सैनी, हर्षित कुमार, सुष्मिता पाल, प्रज्ञवल प्रसाद, रितिका गोराई, अर्पिता, यशस्वी और अजका असीया अली रहे। इलोक्यूशन प्रतियोगिता के अतिरिक्त, विद्यालय ने इंट्राक्लास हिंदी कोरल रीसिटेशन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, जिसमें यूकेजी से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। "लिटिल वॉयसस, बिग ड्रीम्स" शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम ने छोटे छात्रों को आत्म-प्रकाशन, मंच पर आत्मविश्वास निर्माण, और महत्वपूर्ण संचार कौशल विकसित करने का एक मूल्यवान मंच प्रदान किया। निर्णायक मंडली में शामिल कंचन तिर्की, सोनी और दीप्ति सुरिन ने छात्रों की प्रभावशाली प्रस्तुतियों की सराहना की।प्रशासक फादर जेरी ने सभी प्रतिभागियों के कठिन परिश्रम की सराहना की और विजेताओं को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा को सरहाना करते हुए कहा कि वक्तृत्व कला और भाषाई उत्कृष्टता का यह एक उत्सव है। यह कार्यक्रम विद्यालय की भाषाई उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का सच्चा प्रतिबिंब था, और लोयोला स्कूल आने वाले वर्षों में और अधिक भागीदारी और सफलता की उम्मीद करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।