महादलित टोले में 19 अप्रैल से लगेगा विकास शिविर : बीडीओ
खगड़िया के मानसी प्रखंड क्षेत्र में 19 अप्रैल से विकास शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर का उद्देश्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाना है। बीडीओ राजीव कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों...

खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड क्षेत्र में आगामी 19 अप्रैल से विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में लोगों को सरकार की संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यह बातें मानसी बीडीओ राजीव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कही। बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि महादलित टोला में लगने वाले विकास शिविर के क्रियान्वयन एवं शिविर की सफलता के लिए प्रखंड कार्यालय में सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय हेतु एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में अंचल अधिकारी आमिर हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सह शिक्षा पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा प्रेम कुमार, महिला पर्यवेक्षक, जीविका टीम, सभी विकास मित्र, कनीय अभियंता पीएचईडी, कनीय अभियंता बिजली आदि उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि महादलित विकास मिशन बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी चिह्नित महादलित मुहल्ले में सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का शत प्रतिशत आच्छादित किया जाना है। जिससे सभी अनुसूचित जाति/ जन जाति के परिवार को सभी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सके। इसके लिए सभी विभाग के उपस्थित पदाधिकारी से वर्णित टोला में भ्रमण कर वहां की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उनके निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने कहा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।