Pistol waved in car with Uttarakhand government plate 3 arrested dehradun viral video social media उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी कार में ‘पिस्टल’ लहराई-देहरादून में 3 गिरफ्तार, सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल; VIDEO, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Pistol waved in car with Uttarakhand government plate 3 arrested dehradun viral video social media

उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी कार में ‘पिस्टल’ लहराई-देहरादून में 3 गिरफ्तार, सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल; VIDEO

  • पंजीकरण नंबर के आधार पर टैक्सी चालक का पता लगाया गया। इस दौरान पता लगा कि वीडियो बनाते वक्त टैक्सी में मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहूंवाला माफी सवार थे।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 09:34 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी कार में ‘पिस्टल’ लहराई-देहरादून में 3 गिरफ्तार, सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल; VIDEO

देहरादून में उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगी कार में पिस्टल लहराकर लोगों में डर का महौल बनाते हुए वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त ऐक्शन हुआ है। देहरादून पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों की ओर से पिस्टल बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। देहरादून में टैक्सी पर उत्तराखंड सरकार की प्लेट लगाकर नकली पिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाने के आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं।

आरोपियों से टॉयगन बरामद हुई है। पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पटेलनगर कोतवाली से रिहा कर दिया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था।

जिसमें टैक्सी कार चलाते हुए कुछ युवक पिस्टल जैसी वस्तु को लहराते हुए चल रहे थे। टैक्सी पर पंजीकरण नंबर के ऊपर उत्तराखंड सरकार लिखा था। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पंजीकरण नंबर के आधार पर टैक्सी चालक का पता लगाया गया। इस दौरान पता लगा कि वीडियो बनाते वक्त टैक्सी में मोहम्मद असलम, बिलाल हुसैन निवासी हरभजवाला और दानिश निवासी मेहूंवाला माफी सवार थे।

आरोपियों को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर टैक्सी सीज की गई। पुलिस के मुताबिक, टैक्सी सिंचाई विभाग में अनुबंध पर चल रही है। इस बाबत सिंचाई विभाग को भी रिपोर्ट भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।