Dangerous Erosion of Road Near Pond in Daulatpur Village Raises Concerns तालाब में हुई कटान से सड़क धंसी, हादसे की आशंका, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDangerous Erosion of Road Near Pond in Daulatpur Village Raises Concerns

तालाब में हुई कटान से सड़क धंसी, हादसे की आशंका

Orai News - शंकरपुर के दौलतपुर गांव में तालाब के किनारे बनी सड़क धंसने लगी है, जिससे राहगीरों को खतरा है। बारिश और जलभराव के कारण मिट्टी कट रही है। ग्राम प्रधान ने बताया कि सड़क बेहद खतरनाक हो गई है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 7 April 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
तालाब में हुई कटान से सड़क धंसी, हादसे की आशंका

शंकरपुर। संवाददाता विकास खंड कुठौंद के गांव दौलतपुर में तालाब के किनारे बनी सड़क धीरे-धीरे धंसने लगी है। जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को हर समय हादसे का डर बना रहता है। बारिश और जलभराव के कारण तालाब का पानी धीरे-धीरे सड़क के नीचे से मिट्टी काटता जा रहा है, जिससे कटान बढ़ रही है। अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा कमजोर होकर धंस चुका है। लेकिन जिम्मेदार विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

गांव के ग्राम प्रधान राजेश ओझा ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाई गई थी। लेकिन कटान के कारण अब यह बेहद खतरनाक हो चुकी है। सड़क पर वाहन और राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। क्योंकि कभी भी सड़क का और बड़ा हिस्सा धंस सकता है। जिससे कोई गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर दिन इस सड़क से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। लेकिन कटान के कारण उनका वहां से निकलना जोखिम भरा हो गया है। कई स्कूली बच्चे और किसान भी इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं, जिससे हादसे की आशंका और भी बढ़ गई है। कुछ दिनों पहले एक बाइक सवार सड़क के गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बचा, जिसके बाद ग्रामीणों में और ज्यादा चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही कटान को नहीं रोका गया तो सड़क पूरी तरह से तालाब में समा सकती है। जिससे गांव के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी न तो कोई इंजीनियर जांच करने आया और न ही किसी अधिकारी ने सुध ली। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कटान को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। ताकि कोई बड़ा हादसा होने से बचाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।