Inter-District Transfers for Teachers in Farrukhabad Mandatory Document Submission by April 15 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए पोर्टल पर 11 तक होंगे आनलाइन रजिस्ट्रेशन, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsInter-District Transfers for Teachers in Farrukhabad Mandatory Document Submission by April 15

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए पोर्टल पर 11 तक होंगे आनलाइन रजिस्ट्रेशन

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षिकाओं के अंत:जनपदीय तबादले के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद, 15 अप्रैल तक 11 प्रकार के दस्तावेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 7 April 2025 09:32 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए पोर्टल पर 11 तक होंगे आनलाइन रजिस्ट्रेशन

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद के भीतर बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षिकाओं के अंत:जनपदीय तबादले को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 11 प्रकार के दस्तावेज कार्यालय में अनिवार्य रूप से 15 अप्रैल तक जमा करने होगे। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं के अंर्तजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की कार्रवाई एनआईसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाइन संपादित की जा रही है। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए शिक्षक और शिक्षिकायें 11 अप्रैल तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद आनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट कार्यालय में 15 अप्रैल तक 11 प्रकार के दस्तावेजों के साथ जमा कराया जायेगा। इसमें आनलाइन सर्विस बुक, मौलिक नियुक्ति पत्र, प्रथम विद्यालय कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र के अभिलेख की छायाप्रति, हाईस्कूल, इंटर अंक पत्र और प्रमाण पत्र की छायाप्रति, स्नातक के सभी अंक पत्र और प्रमाण पत्र, बीएड, बीपीएड व अन्य अंक पत्र व प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, यूपीटेट, सीटेट के अंक पत्र और प्रमाण पत्र की छायाप्रति, पेन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति भी जमा करना जरूरी होगा । बीएसए ने बताया कि शिक्षक और शिक्षिका की ओर से उपलब्ध कराये गये अभिलेखों के सत्यापन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी गयी विधिक कार्रवाई की जाएगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अत:जनपद की पारस्परिक स्थानांतरण के लिए सभी अभिलेख पत्राजातों सहित पत्रावली तैयार कर कार्यालय में जमा कराये जाने को लेकर शिक्षक, शिक्षिकाओं को सूचित करें जिससे कि शिक्षकों को अनावश्यक कठिनाई का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।