5 बड़े कारण जिनकी वजह से बिगड़ी शेयर बाजार की सेहत, सेंसेक्स 4000 अंक गिरा, निफ्टी धड़ाम
- Stock Market Crashed : शेयर बाजार इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। शुक्रवार की गिरावट के बाद सेंसेक्स इस हफ्ते में 4000 से अधिक अंक तक लुढ़क गया।

Why Stock Market Crashed this week: शेयर बाजार इस हफ्ते भारी गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। शुक्रवार की गिरावट के बाद सेंसेक्स इस हफ्ते में 4000 से अधिक अंक तक लुढ़क गया। वहीं, निफ्टी में इस हफ्ते करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। आखिर ऐसी क्या वजह है जिसके कारण बाजार पूरी तरह से क्रैश कर गया है।
1- यूएस फेड रिजर्व रेट्स में कटौती की चिंताएं
अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने अपने रेट्स में कटौती के अनुमान पर पुनर्विचार किया है। अब अनुमान है कि 2025 के अंत तक सिर्फ 2 बार ही कटौती देखने को मिलेगी। जबकि बाजार 3 से 4 कटौती की उम्मीद लगाए बैठा था।
2- FIIs की निकासी
मजबूत होने यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड की वजह से विदेशी धन की खूब निकासी हो रही है। बीते 4 कारोबारी दिन में एफआईआई ने 12000 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय स्टॉक मार्केट में बेचे हैं।
3- मैक्रो इकनॉमिक्स की चिंताएं
निवेशकों को मैक्रा इकनॉमिक्स की चिंताएं भी सता रही हैं। डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव अपने आल टाईम लो पर है। नवंबर में भारत व्यापार घाटा अपने आल टाईम हाई पर पहुंच गया था। इसके अलावा भारतीय अर्थव्यस्था में धीमापन की भी आहट सुनाई दे रही है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था।
4- कॉरपोरेट्स की स्थिति में कमजोरी
पहली और दूसरी तिमाही देश के कॉरपोरेट्स के लिए अच्छा नहीं रहा था। अब सबकी निगाह तीसरी तिमाही पर टिकी हुई है। जहां एक तरफ एक्सपर्ट्स तीसरी तिमाही से रिकवरी की उम्मीद कर रहे हैं तो वहीं बाजार को महंगाई और ब्याज दरों ने टेंशन दी है।
5- दिग्गज सेक्टर्स का प्रदर्शन रहा धीमा
बैंकिंग, आईटी, फाइनेंशियल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। जिसकी वजह से बाजार पर दबाव बढ़ा है और मार्केट लगातार गिर रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)