Health Camps Organized in Maharajganj Over 2000 Patients Treated आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़, 2013 को मिला इलाज, दस रेफर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHealth Camps Organized in Maharajganj Over 2000 Patients Treated

आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़, 2013 को मिला इलाज, दस रेफर

Maharajganj News - महराजगंज में रविवार को 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। 2013 मरीजों ने इलाज के लिए भाग लिया, जिनमें से 10 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजMon, 28 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़, 2013 को मिला इलाज, दस रेफर

महराजगंज, निज संवाददाता। गांव के लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रविवार को 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला आयोजित हुआ। शाम चार बजे तक चले मेले में 2013 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। मेडिकल टीम की जांच में दस मरीज बीमारी से गंभीर मिले। इन पीड़ितों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज के नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दिरानगर में डॉ. नमिता गुप्ता, पीएचसी बागापार में डॉ. आश्रय सिंह, पीएचसी पकड़ी रम्हौली में डॉ. मदनलाल चौरसिया और चौक पीएचसी में डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह की देखरेख में मेडिकल टीम ने मेले में पहुंचे 498 पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच की। इनमें बीमारी से छह पीड़ितों को जिला अस्पताल भेज दिया गया। घुघली संवाद के अनुसार पीएचसी घुघली में फार्मासिस्ट जगदीश चंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में आयोजित आरोग्य मेले में 52 पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच हुई। बीमारी से गंभीर दो मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कोल्हुई संवाद के अनुसार पीएचसी बहादुरी में डॉक्टर गिरीश चंद की देखरेख में आयोजित मेले में 49 मरीजों की जांच के बाद दवा उपलब्ध कराया। बीमारी से गंभीर दो मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुरंदरपुर संवाद के अनुसार डॉ. जीशान हाजमी की देखरेख में पुरंदरपुर पीएचसी में आयोजित मेले में 46 पीड़ितों को इलाज मिला।

इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल, धानी, सिसवा, निचलौल, जगदौर मिठौरा, पनियरा, फरेंदा, लक्ष्मीपुर, बृजमनगंज और नौतनवा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मेले में मेडिकल टीम ने पीड़ितों की स्वास्थ्य जांच के बाद दवा वितरित की। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एसीएमओ डॉ. नवनाथ, एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने मेले का जायजा लिया। मेले में पहुंचे पीड़ितों को ठीक से स्वास्थ्य जांच के बाद दवा देने का निर्देश दिया।

बदल मौसम से सबसे अधिक बीमारी हो रही महिलाएं:

जिले के 40 पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में कुल 2013 पीड़ित इलाज के लिए पहुंचे थे। इसमें 892 महिलाएं, 852 पुरूष और 269 मासूम पीड़ित शामिल हैं। डॉक्टरों ने बीमारी से बचने के लिए धूप में निकलने से परहेज करने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।