Job Scam in Jharkhand BCCL Recruitment Fraudsters Demand 30K to 10L बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, बाल बाल बचा शेखपुरा का परिवार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsJob Scam in Jharkhand BCCL Recruitment Fraudsters Demand 30K to 10L

बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, बाल बाल बचा शेखपुरा का परिवार

झारखंड में बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठगी का गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्य 30 हजार से 10 लाख रुपये तक मांग रहे हैं। बिहार के शेखपुरा से आए एक पति-पत्नी ने जानकारी जुटाई कि ठगों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 28 April 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय, बाल बाल बचा शेखपुरा का परिवार

भौंरा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह एक बार फिर झरिया कोयलांचल में सक्रिय हो गया है। नौकरी लगाने के एवज में 30 हजार से 10 लाख तक गिरोह के लोग मांग रहे है। गिरोह के सदस्य झारखंड, बिहार व उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इस बात की पुष्टि रविवार को बिहार के शेखपुरा से पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा कोलियरी कार्यालय पहुंचे पति पत्नी ने की। संयोग अच्छा था कि ठगी के शिकार होने से बच गए। बिहार के शेखपुरा जिला के रहने वाले एक पति पत्नी रविवार की सुबह 9 बजे भौरा कोलियरी कार्यालय पहुंचे। लोगों से बीसीसीएल में नौकरी की जानकारी जुटा रहें थे कि क्या यहां नौकरी हो रही है। जब भौरा कोलियरी कार्यालय में कार्यरत कर्मियों को यह जानकारी मिली तो काफी भीड़ जुट गई। कार्यरत कर्मियों व जनता श्रमिक संघ के नेता रामचन्द्र पासवान ने उक्त पति पत्नी से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति हमारे गांव गया था। उसने कहा कि कोलियरी में ठेका कंपनी का केस चल रहा था। उसमें हम लोग जीत गए हैं। अब 196 लोगों का बहाली हो रही है। साथ ही हमारा वहां काफी पहचान व दबदबा है। हम तुम में से कुछ लोगों को बीसीसीएल में उक्त ठेका कंपनी के अन्य कर्मियों के नाम पर नौकरी लगा देगें। इसके एवज में 6 लाख रुपए तुम लोगों को देना होगा। तो हम पति पत्नी इसी बात का पता करने को यहां आए है। कि क्या सचमुच बीसीसीएल में नौकरी हो रही है कि नहीं। तब भौरा कोलियरी कार्यालय में कार्यरत रामचंद्र पासवान के अलावा अन्य लोगों ने उक्त पति पत्नी को बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है। बीसीसीएल में अभी किसी प्रकार की बहाली नहीं किया जा रही है। आप लोग किसी के चक्कर में ना फंसे। इसी तरह कुछ दिन पूर्व भी रामगढ़ के एक पति पत्नी भी भौरा आई थीं। उन दोनों से ठग 35 हजार रुपया नौकरी लगाने के नाम पर ले लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।