कंपनी के लिए बुरा सपना साबित हुआ नया साल, 2025 में हर दिन लुढ़का ये शेयर, आज और गिरा भाव
- Stock Market News: 2025 का साल यथार्थ हॉस्पिटल्स एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospitals & Trauma Care Services Ltd) लिए अच्छा नहीं रहा है। आज यानी मंगलवार के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है।

2025 का साल यथार्थ हॉस्पिटल्स एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड (Yatharth Hospitals & Trauma Care Services Ltd) लिए अच्छा नहीं रहा है। आज यानी मंगलवार के शेयरों की कीमतों में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज बढ़त के साथ 444.95 रुपये के लेवल पर खुला था। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 409 रुपये के लेवल पर आ गया। बता दें, आज लगातार 14वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों का भाव गिरा है। 1 जनवरी से हर एक दिन इस साल कंपनी का शेयर लुढ़का है।
पिछले साल कंपनी ने जुटाया था फंड
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए कंपनी ने जिस भाव पर शेयर जारी किए थे उससे 30 प्रतिशत से अधिक कंपनी के शेयर लुढ़क चुके हैं। बता दें, कंपनी पिछले साल 23 दिसंबर को क्यूआईपी के जरिए 625 करोड़ रुपये जुटाए थे। यथार्थ हॉस्पिटल्स ने शेयर सिटीग्रुप, सोसाइटी जनरल जैसी कंपनियों को बेचे थे। यथार्थ हॉस्पिटल्स ने इन इंस्टीट्यूशंस को शेयर 595 रुपये प्रति शेयर पर जारी किए थे।
ब्रोकरेज हाउस ने बनाई दूरी
सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एमबिट ने कवरेज ड्रॉप कर दिया है। कंपनी के खिलाफ चल रही इनकम टैक्स की जांच को लेकर ब्रोकरेज हाउस ने चिंता जाहिर की थी। इससे पहले ब्रोकरेज हाउस 760 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। और ‘बाय’ टैग दिया था।
कंपनी का 52 वीक हाई 693 रुपये है। तब से अबतक यह स्टॉक 40 प्रतिशत लुढ़क चुका है। कंपनी का 52 वीक हाई 366.30 रुपये है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 4092.65 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर निवेश करने की सलाह नहीं देता है।)