लैंड डेवलपर कंपनी के निदेशक को पीटा, केस
झंझारपुर में जमीन खरीद बिक्री का धंधा बढ़ रहा है। एक मामला झंझारपुर थाने में पहुंचा है, जहां जमीन मालिक ने सौदे के बाद जमीन देने से इनकार कर दिया। पीड़ित पक्ष को गाली-गलौज कर मारपीट की गई। मामले की...

झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । विकसित हो रहे झंझारपुर में जमीन खरीद बिक्री का धंधा काफी फल फूल रहा है। कम कीमत पर खरीद कर ऊंचे कीमत पर बेचने के कई मामले उलझ कर पंचायत में पहुचते हैं, तो कुछ मामले मारपीट के बाद पुलिस के पास पहुंचते हैं। ऐसा ही एक मामला झंझारपुर थाने में पहुंचा है। यहां जमीन मालिक अपने भूखण्ड का सौदा कर और पैसा लेने के बाद पूरी जमीन देने से मुकर गया। पीड़ित पक्ष जब जमीन रजिस्ट्री करने को कहा तो जमीन मालिक ने न सिर्फ जमीन देने से इनकार किया बल्कि एडवांस पैसे देने से भी इनकार किया। गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। यह मामला पुरानी बाजार के वार्ड 6 के जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करने वाले योग सुंदर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित कुमार नायक के साथ हुई है। डायरेक्टर के भाई आशीष कुमार नायक के आवेदन पर झंझारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पुरानी बाजार के रामाशंकर नायक तथा उमाशंकर नायक के साथ 10 कठ्ठा जमीन 97 लाख में बेचने का एग्रीमेंट अमित कुमार नायक ने किया था। एग्रीमेंट के सप्ताह दिनों के अंदर 30 लाख रुपए भुगतान कर दिया गया। 10 कट्ठा में से 01 कट्ठा 10 घूर जमीन किरण देवी के नाम से रजिस्ट्री कर दी। अब बची हुई जमीन देने से इनकार कर रहा था 30 लाख में बची हुई राशि भी नहीं दे रहा था। 20 अप्रैल को पंचायत हुई। जिसमें 9:50 लाख का चेक दिया गया, 6 लाख नगद देने की बात सप्ताह दिन में कही गई। 21 अप्रैल को बैंक गए तो बताया गया कि खाते में पैसा नहीं है। जब इस सूचना को देने के लिए अमित नायक उनके घर गए तो उनके साथ गाली गलौज की गई और मारपीट की। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना एक ही है, आवेदन अलग-अलग दो तिथियां में आई हैं। सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है और जल्द उचित कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।