अधर में लटकी ये डिफेंस डील, चर्चित स्टॉक हुआ क्रैश, 3% लुढ़का भाव
- रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदु्स्तान एयरोलॉटिक्स लिमिटेड और जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के बीच F-414 इंजन के भारत में प्रोडक्शन को लेकर हुई डील में एक पेंच फंस गया है। कंपनी के शेयरों में आज 3 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

Defence Stock: शेयर बाजार में आज डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। इस गिरावट की वजह एक डील का अधर में लटकना माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदु्स्तान एयरोलॉटिक्स लिमिटेड और जनरल इलेक्ट्रिक (General Electric) के बीच F-414 इंजन के भारत में प्रोडक्शन को लेकर हुई डील में एक पेंच फंस गया है। सीएनबीसी टीवी18 ने IDRW के हवाले से दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जनरल इलेक्ट्रिक अब 50 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त की डिमांड कर रहा है।
प्रस्तावित एग्रीमेंट में इंजन के उन कंपोनेंट्स का लाइसेंस शामिल हैं जो इंजन के प्राइस का 80 प्रतिशत है। यह 2012 में हुआ ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी एग्रीमेंट में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। बता दें, 2023 में यह पूरी डील 1 बिलियन डॉलर आंकी गई थी।
इससे पहले रिपोर्ट्स आई थी कि हिंदुस्तान एयरोलॉटिक्स लिमिटेड इस डील के लिए कॉन्ट्रैक्ट नेगोशिएसन कमिटी बनाई थी। जो जनरल इलेक्ट्रिक से इस डील पर बात करेगी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने जनरल इलेक्ट्रिक से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए एक पूरी रिपोर्ट की मांग की थी।
आज कंपनी के शेयरों में गिरावट
मंगलवार को कंपनी के शेयर 4214.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 4036.05 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, पिछले एक साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों में 36 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। वहीं, 2 साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निवेशकों को 200 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)