BHU Phd : बीएचयू में बची 700 से ज्यादा पीएचडी सीटों पर एडमिशन का दूसरा चरण आज से
- बीएचयू में पीएचडी की बची हुई सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। 700 से ज्यादा सीटें बची हुई हैं।

बीएचयू में पीएचडी की बची हुई सीटों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी। छात्रों के आंदोलन के बाद यूजीसी ने प्रकरण में हस्तक्षेप किया और सीटों का ट्रांसफर कर योग्य छात्रों के प्रवेश के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों में बची हुई 700 से ज्यादा सीटों पर अब छात्रों के प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है।
बीएचयू की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार बुधवार से प्रवेश पोर्टल दोबारा खोला जाएगा। प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को प्रवेश सूचना जारी करने की जिम्मेदारी विभागों को दी गई है। विद्यार्थियों को नियमित रूप से अपना स्टूडेंट पोर्टल चेक करते रहने के निर्देश दिए गए हैं। 16 विभागों में कुल 1540 सीटों पर पीएचडी प्रवेश लिए जाने थे।
रेट मुक्त और रेट श्रेणी में कुल 791 सीटों पर प्रवेश के बाद प्रक्रिया बंद करने की तैयारी की गई थी। इधर, मालवीय सेंटर फॉर पीस में प्रवेश के लिए 19वें दिन भी वीसी आवास के सामने धरने पर बैठे छात्र शिवम ने बताया कि स्टूडेंट पोर्टल पर फीस जमा करने की लिंक आने के बाद ही वह धरना समाप्त करेगा।