Success Story: 10वीं में कम नंबर लाने से स्कूल ने निकाला, फिर कैसे पहली बार में पास किया UPSC और बन गए IPS ऑफिसर
- UPSC Success Story: 10वीं में कम नंबर लाने से स्कूल वालों ने स्कूल से निकाल दिया था। लेकिन फिर उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी एग्जाम पास किया। आइए जानते हैं आईपीएस आकाश कुलहरि की प्रेरणादायक कहानी।

IPS Success Story: अक्सर हम ऐसा देखते हैं कि लोग जीवन में एक असफलता मिलने से निराश हो जाते हैं और आगे मेहनत ही नहीं करते हैं। लेकिन कुछ लोग अपनी असफलता से सीखकर कामायनी की कहानी लिखते हैं। आईपीएस आकाश कुलहरि की कहानी किसी रोमांचक फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 10वीं में कम नंबर लाने से स्कूल वालों ने स्कूल से निकाल दिया था। लेकिन फिर उन्होंने पहली बार में ही यूपीएससी एग्जाम पास किया। आइए जानते हैं उनकी प्रेरणादायक कहानी।
कम नंबर के कारण स्कूल से निकाले गए-
आईपीएस आकाश कुलहरि राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई स्थानीय स्कूल से की है। 10वीं बोर्ड परीक्षा में उन्हें 57 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे तो उनके स्कूल ने उन्हें कक्षा 11वीं में एडमिशन देने से मना कर दिया था। इसके बाद उनके पिता ने उनका एडमिशन केंद्रीय विद्यालय, बीकानेर में करा दिया था। आकाश कुलहरी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत की और 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
एमफिल की पढ़ाई के साथ की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी-
इसके बाद उन्होंने दुग्गल कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने जेएनयू से एमए की डिग्री हासिल की। एमए बाद उन्होंने एमफिल में एडमिशन लिया और साथ-साथ यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे।
पहले प्रयास में पास किया यूपीएससी एग्जाम-
उनकी मेहनत रंग लाई और 2005 यूपीएससी एग्जाम में उन्हें ऑल इंडिया रैंक 273 हासिल हुई। इसके बाद उनको 2006 में यूपी कैडर से इंडियन पुलिस सर्विस को जॉइन किया। वर्तमान में, आकाश कुलहरि उत्तर प्रदेश में आईजी रैंक IG (PUB.GRIEV.)/DGP HQRS के पद पर हैं।
आईपीएस आकाश कुलहरि, उन सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं जो जीवन में एक असफलता मिलने से हार मान लेते हैं और भविष्य में कड़ी मेहनत नहीं करते हैं। अगर आप के इरादे मजबूत हैं तो आपको सफलता पाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकती है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन पर दृढ़ निश्चय रहें।