Bihar Board 10th Topper: आईआईटी इंजीनियर बनना चाहते हैं प्रियांशु रंजन, मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 3 में पाया स्थान
- Bihar Board 10th Result 2025: आजमनगर बाजार स्थित वोशाक टोली निवासी तेज नारायण पोशाक के पुत्र प्रियांशु रंजन ने राज्य स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 के तीसरे स्थान पर जगह बनाई है।

Bihar Board 10th Topper Success Story: कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं होता, एक पत्थर तबीयत से उछालो तो यारों,,, यह कहावत सटीक बैठता है आजमनगर बाजार स्थित वोशाक टोली निवासी तेज नारायण पोशाक के पुत्र प्रियांशु रंजन पर, जिसने राज्य स्तर पर मैट्रिक की परीक्षा में टॉप 10 के तीसरे स्थान पर जगह बनाई। हालांकि प्रियांशु रंजन की पढ़ाई लिखाई शैक्षणिक माहौल में हुआ है। माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। जिस स्कूल से प्रियांशु रंजन ने शिक्षा हासिल की उस स्कूल के प्रधानाध्यापक उनके पिता श्री तेज नारायण वोशाक जी हैं। मां संजू कुमारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका है।
राज्य स्तर पर तीसरे टॉप 3 में जगह बनाने वाले प्रियांशु रंजन से पूछे जाने पर बताया कि आईआईटी इंजीनियर बनकर देश का सेवा करना है। उन्होंने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में माता-पिता सहित स्कूल के शिक्षकों की अहम भूमिका है। दूसरे को क्या संदेश देंगे यह पूछे जाने पर बताया कि सेल्फ स्टडी इस द बेस्ट स्टडी को आधार बनाकर पठन-पाठन में अधिक ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा तभी कुछ अच्छे मुकाम तक पहुंचने की जिज्ञासा कर सकते हैं।
टॉप 10 में जगह मिलने पर आजमनगर बाजार सहित वोशाक टोली में जश्न का माहौल है। प्रियांशु रंजन के घर पर लोगों का ताता लगा हुआ है। मोहल्ला सहित आसपास के इलाकों के लोगों का जमावड़ा देखा जा रहा है।
बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है।
इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 1558077 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 805392 छात्राएं हैं और 752685 छात्र शामिल हैं। 629620 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। तो 123065 छात्र मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए हैं। लड़कों का पास पर्सेंटेज 83.65 प्रतिशत है। 649674 छात्राएं परीक्षा पास करने में सफल हुई हैं। तो 155718 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है।