Bihar Board 10th Topper: मैकेनिक की बेटी ईशाना ने टॉप 10 में बनाई जगह, विज्ञान में मिले 100 में से 100 अंक
- Bihar Board 10th Topper Success Story: बिहार शरीफ के नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना की छात्रा ईशाना प्रवीण ने 483 अंक प्राप्त कर सूबे में सातवां स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया है ।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 Topper: बिहार शरीफ के नेशनल उच्च विद्यालय शेखाना की छात्रा ईशाना प्रवीण ने 483 अंक प्राप्त कर सूबे में सातवां स्थान प्राप्त कर अपना नाम रौशन किया है । सफलता मिलने के बाद परिवार और आसपास के लोग उसके घर पहुंच कर उसे बधाई दे रहे हैं। सबसे रोचक बात यह है कि छात्र ने विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त की है।
शहर के इमादपुर बड़ी कुआं निवासी मोहम्मद औरंगजेब और नुजरत बानो की तीन बच्चियों में ईशाना परवीन बड़ी बेटी है । ईशाना ने बताया कि वह डॉक्टर की पढ़ाई कर समाज सेवा करना चाहती है। उसके पिता सऊदी में इंजन मैकेनिक का काम करते हैं ।
उन्होंने बताया कि यदि लक्ष्य को निर्धारित कर तैयारी किया जाए तो सफलता जरूर कदम चूमती है। बेहतर अंक लाने के लिए कम से कम 10 घंटे पढ़ाई जरूरी है । भीड़ में अगर अलग पहचान बनानी है तो मेहनत सबसे बहुत जरूरी है उनका मानना है कि मोबाइल का उपयोग पढ़ाई के लिए करें तो बेहतर है । उनकी सफलता के बारे में जानकारी मिलने पर शिक्षक और परिवार के लोग घर पहुंच कर उन्हें उज्जवल भविष्य की बधाई दी ।
बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष तीन स्टूडेंट्स साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 489 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में कुल 123 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्रा हैं। स वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है।
किस डिविजन से कितने स्टूडेंट्स पास हुए-
फर्स्ट डिविजन- 470845 स्टूडेंट्स
सेकेंड डिविजन- 484012 स्टूडेंट्स
थर्ड डिविजन- 307792 स्टूडेंट्स