Bihar Board 10th Topper 2025: आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं रंजन वर्मा, 489 अंक हासिल कर बने बिहार टॉपर
- Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल करके उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने बिहार राज्य में टॉप किया है। रंजन ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।

Bihar Board 10th Topper Success Story: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल करके उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने बिहार राज्य में टॉप किया है । उनके साथ जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी और भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने भी समान अंक प्राप्त कर टॉप किया है।
रंजन वर्मा ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। रंजन वर्मा भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के रहने वाले हैं। उनके घर में उनकी माता शीला देवी हैं , जो एक गृहिणी हैं। इसके साथ ही उनका एक जुड़वा भाई भी है, जिसका नाम रंजीत है। दोनों ने इस साल एक साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। रंजन वर्मा के पिता नहीं हैं। डेढ़ साल पहले ब्रेन हेमरेज से उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। उनके पिता एक किसान थे। रंजन ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं।
रंजन वर्मा ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षकों और परिवार जनों को दिया है। उनके जुड़वा भाई रंजीत वर्मा को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक प्राप्त हुए हैं। रंजन वर्मा बड़े होकर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।
बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।
स वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। टॉप 10 स्टूडेंट्स में कुल 123 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्रा हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है।
किस डिविजन से कितने स्टूडेंट्स पास हुए-
फर्स्ट डिविजन- 470845 स्टूडेंट्स
सेकेंड डिविजन- 484012 स्टूडेंट्स
थर्ड डिविजन- 307792 स्टूडेंट्स
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पास पर्सेंटेज में 0.80 की कमी आई है। पिछले वर्ष पास पर्सेंटेज 82.91 प्रतिशत था और इस वर्ष का पास पर्सेंटेज 82.11 प्रतिशत है।
इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 1558077 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 805392 छात्राएं हैं और 752685 छात्र शामिल हैं। 629620 छात्र परीक्षा पास करने में सफल हुए हैं। तो 123065 छात्र मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गए हैं। लड़कों का पास पर्सेंटेज 83.65 प्रतिशत है।
649674 छात्राएं परीक्षा पास करने में सफल हुई हैं। तो 155718 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई हैं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है।